10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

QNET Fraud Case में शाहरुख खान, अनिल कपूर, बोमन ईरानी, जैकी श्राफ सहित 500 के खिलाफ नोटिस

शाहरुख खान, अनिल कपूर, बोमन इरानी, जैकी श्राॅफ और विवेक ओबेरॉय जैसे शीर्ष फिल्मी कलाकारों सहित लगभग 500 लोगों को नोटिस जारी कर उनसे क्यू नेट एवं विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड से उनको कथित रूप से किये गये भुगतान का ब्यौरा देने को कहा गया है. इन सभी स्टार्स पर क्यूनेट कंपनी में भागरीदारी […]

शाहरुख खान, अनिल कपूर, बोमन इरानी, जैकी श्राॅफ और विवेक ओबेरॉय जैसे शीर्ष फिल्मी कलाकारों सहित लगभग 500 लोगों को नोटिस जारी कर उनसे क्यू नेट एवं विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड से उनको कथित रूप से किये गये भुगतान का ब्यौरा देने को कहा गया है.

इन सभी स्टार्स पर क्यूनेट कंपनी में भागरीदारी और कंपनी को प्रमोट करने का आरोप है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, बीते दो द‍िनों में साइबराबाद पुल‍िस ने 500 लोगों को नोट‍िस द‍िया है. इस मामले में आरोपी 60 लोगों की ग‍िरफ्तारी भी हो चुकी है. क्यूनेट हांगकांग बेस्ड एक मल्टी लेवल मार्केट‍िंग कंपनी है, ज‍िसे क्यूआई ग्रुप चलाता है. इसके संस्थापक व‍िजय ईश्वरन, जोसफ ब‍िसमार्क हैं.

हैदराबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कथित धोखाधड़ी का मामला है. डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड क्यू आई ग्रुप इन इंडिया की उप फ्रेंचाइजी कंपनी है, जो भारत में क्यू नेट ब्रांड नाम से विपणन करती है.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, मार्केटिंग फर्म क्यूनेट के जर‍िये देश में चला रहा सबसे बड़ा स्कैम है. इसने अब तक 3 लाख लोगों को ठगी का श‍िकार बनाया गया है. इस स्कैम के चल रहे रैकेट का तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, द‍िल्ली में ऑपरेट कर रहा था. क्यूनेट के ख‍िलाफ अब तक साइबराबाद में लगभग 30 केस रज‍िस्टर हुए हैं. इनमें से आठ केस पर सीआईडी जांच-पड़ताल कर रही है.

बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा क्र‍िकेटर युवराज स‍िंह और टॉलीवुड स्टार पूजा हेगड़े को भी नोटिस भेजा गया है. बताया जाता है कि पुल‍िस ने सभी आरोप‍ियों को एक हफ्ते का समय देते हुए 4 मार्च तक जवाब देने को कहा है. पुल‍िस ने नोट‍िस में यह भी साफ किया है कि अगर 4 मार्च को आरोपी पुल‍िस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर एक्शन ल‍िया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें