अभिनेता किशन राय और आशी तिवारी द्वारा प्रोड्यूस म्यूजिक वीडियो ‘तुझसे मोहब्बत’ इन दिनों खूब वायरल हो रही है. इस म्यूजिक वीडियो को हाल ही में ज़ी म्यूजिक कंपनी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जिसे अब तक 426,464 बार देखा जा चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में आवाज सिंगर पीयूष शुक्ला ने दी है और खुद शिवाली राजपूत के साथ एक्ट भी करते नजर आये हैं. खूबसूरत म्यूजिक के साथ इनकी लव कैमेस्ट्री भी दर्शकों को खूब भा रही है, जिसके अब चर्चे भी होने लगे हैं. गाने को डायरेक्ट किया है– अक्षय के अग्रवाल.
राय फिल्म्स एंटरटेमेंट के बैनर तले बनी ‘तुझसे मोहब्बत’ के बाद जल्द ही दूसरा गाना भी पीयूष की आवाज़ में रिकॉर्ड होगा, जिसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर हिल स्टेशन में की जानी है. लेकिन उससे पहले ‘तुझसे मोहब्बत’ म्यूजिक वीडियो को लेकर किशन और आशी ने बताया कि हम लोग यंग है.
हमने इस गाने में अपना पूरा एफर्ट लगाया है, जिस वजह से इस गाने को रिलीज होने के कुछ घंटों में भी लाखों लोगों ने देखा. यह हमारे लिए एज ए प्रोड्यूसर पर अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि हमने प्रोड्यूसर की जर्नी इसिलए शुरू की है, ताकि हमलोग ढूंढ – ढूंढ कर ऐसे टैलेंट लेकर आयें, जिनको सही तरीके से अपने आप को उभारने का प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है. साथ ही हमलोग उन सबको तन मन और धन हर तरह से सपोर्ट करेंगे.
इसके साथ ही आशी अभिनेता के साथ साथ हिंदी में अब निर्देशक की पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके गाने की रिकॉर्डिंग भी अब शुरू हो गयी है. किशन राय के ऊपर ही बॉलीवुड की किसी अभिनेत्री के साथ फिल्माया जाएंगे.
बताते चलें कि ‘तुझसे मोहब्बत’ गाने के सिंगर और लिरिसिस्ट पियूष शुक्ला हैं, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर शतक शर्मा हैं. गाने में पीयूष, शिवाली राजपूत के साथ नजर आये हैं.