21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Success Story: पत्थर तोड़ने का काम, 10 रुपये की दिहाड़ी, अफसर बनने के जुनून ने क्लियर कराया UPSC

UPSC Success Story of Ram Bhajan: UPSC सफलता की कहानियां संघर्ष और हौसले की मिसाल होती हैं. राजस्थान के राम भजन ने कभी 10 रुपये की दिहाड़ी पर मजदूरी की, लेकिन अफसर बनने का सपना नहीं छोड़ा. लगातार मेहनत और कई असफलताओं के बाद उन्होंने UPSC पास कर IAS बनने का गौरव पाया. उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है.

UPSC Success Story of Ram Bhajan: यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. इसे पास करने वाले उम्मीदवारों की कहानियां लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनती हैं. आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे युवा राम भजन (Ram Bhajan) की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने गरीबी, मजदूरी और संघर्ष के बावजूद UPSC क्लियर कर ऑफिसर बनने का सपना पूरा किया.

बचपन और आर्थिक संकट (UPSC Success Story of Ram Bhajan)

एक इंटरव्यू के मुताबिक, राजस्थान के वपी गांव के रहने वाले राम भजन का परिवार बेहद गरीब था. उनका परिवार कभी 5 तो कभी 10 की मजदूरी करता था और कई बार दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी. कठिन हालात में उन्होंने बकरियाँ पालकर और दूध बेचकर परिवार की मदद की. इस बीच, कोविड-19 महामारी के समय उनके पिता की अस्थमा से मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई.

मजदूरी से पुलिस की नौकरी तक (UPSC Success Story of Ram Bhajan)

राम भजन ने हालात से हार मानने की बजाय मेहनत जारी रखी. मजदूरी के साथ-साथ उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की. उनकी लगन रंग लाई और उन्हें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिली. यही से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उन्होंने ठान लिया कि अब UPSC को ही लक्ष्य बनाना है.

UPSC में संघर्ष और सफलता (UPSC Success Story of Ram Bhajan)

दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हुए राम भजन ने अपना हर खाली समय UPSC की तैयारी को दिया. वे लगातार 7 बार असफल हुए, लेकिन हार नहीं मानी. आखिरकार 2022 में 8वें प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की और पूरे देश में 667वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बने.

प्रेरणा का स्रोत (UPSC Success Story of Ram Bhajan)

राम भजन की कहानी उन सभी युवाओं के लिए मिसाल है जो कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए बड़े सपनों को पाना चाहते हैं. उन्होंने साबित किया कि अगर मेहनत और धैर्य हो तो कोई भी मुश्किल मंजिल आसान हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- Success Story: 10वीं फेल पर UPSC में 3 बार नाम, IPS ईश्वर की ये कहानी है आपको नहीं मानने देगी हार

इसे भी पढ़ें- BSc के बाद UPSC, डिप्टी CM से बात कर चर्चा में आई ये लेडी IPS कौन हैं? | UPSC Success Story in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel