UPSC Success Story of Ram Bhajan: यूपीएससी (Union Public Service Commission) परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. इसे पास करने वाले उम्मीदवारों की कहानियां लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बनती हैं. आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे युवा राम भजन (Ram Bhajan) की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने गरीबी, मजदूरी और संघर्ष के बावजूद UPSC क्लियर कर ऑफिसर बनने का सपना पूरा किया.
बचपन और आर्थिक संकट (UPSC Success Story of Ram Bhajan)
एक इंटरव्यू के मुताबिक, राजस्थान के वपी गांव के रहने वाले राम भजन का परिवार बेहद गरीब था. उनका परिवार कभी 5 तो कभी 10 की मजदूरी करता था और कई बार दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती थी. कठिन हालात में उन्होंने बकरियाँ पालकर और दूध बेचकर परिवार की मदद की. इस बीच, कोविड-19 महामारी के समय उनके पिता की अस्थमा से मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई.
मजदूरी से पुलिस की नौकरी तक (UPSC Success Story of Ram Bhajan)
राम भजन ने हालात से हार मानने की बजाय मेहनत जारी रखी. मजदूरी के साथ-साथ उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की. उनकी लगन रंग लाई और उन्हें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी मिली. यही से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उन्होंने ठान लिया कि अब UPSC को ही लक्ष्य बनाना है.
UPSC में संघर्ष और सफलता (UPSC Success Story of Ram Bhajan)
दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हुए राम भजन ने अपना हर खाली समय UPSC की तैयारी को दिया. वे लगातार 7 बार असफल हुए, लेकिन हार नहीं मानी. आखिरकार 2022 में 8वें प्रयास में उन्होंने UPSC परीक्षा पास की और पूरे देश में 667वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बने.
प्रेरणा का स्रोत (UPSC Success Story of Ram Bhajan)
राम भजन की कहानी उन सभी युवाओं के लिए मिसाल है जो कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए बड़े सपनों को पाना चाहते हैं. उन्होंने साबित किया कि अगर मेहनत और धैर्य हो तो कोई भी मुश्किल मंजिल आसान हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- Success Story: 10वीं फेल पर UPSC में 3 बार नाम, IPS ईश्वर की ये कहानी है आपको नहीं मानने देगी हार
इसे भी पढ़ें- BSc के बाद UPSC, डिप्टी CM से बात कर चर्चा में आई ये लेडी IPS कौन हैं? | UPSC Success Story in Hindi

