19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: 10वीं में फेल पर UPSC में 3 बार नाम, IPS ईश्वर की ये कहानी आपको नहीं मानने देगी हार

UPSC Success Story of Ishwar Gurjar in Hindi: 10वीं कक्षा में फेल होने के बाद भी ईश्वर ने हार नहीं मानी. कड़ी मेहनत और संघर्ष से उन्होंने UPSC परीक्षा में तीन बार सफलता पाई. उनकी ये कहानी साबित करती है कि असफलता अंत नहीं, बल्कि नए सफर की शुरुआत है. यह प्रेरणा देती है कि लगातार मेहनत से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है.

UPSC Success Story of Ishwar Gurjar in Hindi: कभी-कभी जिंदगी में हालात ऐसे आते हैं जब हम हार मानने की सोचते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत और हिम्मत से असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं. ईश्वर गुर्जर (Ishwar Gurjar) की कहानी भी ऐसी ही प्रेरणादायक है. दसवीं कक्षा में असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार UPSC की कठिन परीक्षा पास कर IPS ऑफिसर बने.

Success Story: शुरुआती संघर्ष और पढ़ाई (Who Is Ishar Gurjar?)

ईश्वर गुर्जर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के किसान सुबलाल गुर्जर और हाउसमेकर सुखी देवी के बेटे हैं. 10वीं की परीक्षा में असफल होने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन पिता ने हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि “हौसला मत हारो.” इसके बाद ईश्वर ने 2012 में दोबारा 10वीं पास की और फिर 12वीं में 68% अंक हासिल किए. उन्होंने आगे चलकर MDS यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

इसे भी पढ़ें- रिक्शे वाले का बेटा है…तानों से UPSC Topper तक, रुला देगी इस IAS की कहानी  | IAS Success Story

टीचर से लेकर UPSC तैयारी तक (Ishwar Gurjar)

2019 में ईश्वर ने सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर नौकरी पाई. यह उनकी बड़ी उपलब्धि थी लेकिन उनका सपना यहीं खत्म नहीं हुआ. वे UPSC की तैयारी में जुट गए. शुरुआती प्रयास असफल रहे – 2019 में प्रीलिम्स में असफल और 2020 में इंटरव्यू तक पहुंचने के बावजूद फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया.

सफलता की नई कहानी (UPSC Success Story of Ishwar Gurjar)

2022 में ईश्वर ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 644 हासिल कर IRS जॉइन किया. 2023 में उन्होंने AIR 555 प्राप्त कर IPS बनने का सपना पूरा किया. इसके बाद 2024 में अपने अंतिम प्रयास में उन्होंने AIR 483 हासिल किया और देश के टॉप अधिकारियों में शुमार हो गए.

UPSC Success Story of Ishwar Gurjar in Hindi: प्रेरणादायक संदेश

ईश्वर ने UPSC परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि “शब्द वही हैं, बस साल और वक्त बदल गया है. लगातार 3 बार UPSC लिस्ट में नाम आना और IPS बनना किसी सपने से कम नहीं है.”

इसे भी पढ़ें- पैसों की कमी से छूटी पढ़ाई तो NEET में रचा इतिहास, दिदाई जनजाति से पहली छात्रा बनीं चम्पा रस्पेड़ा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel