22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSc के बाद UPSC, डिप्टी CM से बात कर चर्चा में आई ये लेडी IPS कौन हैं?

UPSC Success Story of IPS Anjana Krishna: BSc गणित की पढ़ाई के बाद UPSC पास कर IPS बनीं अंजना कृष्णा आज DSP पद पर कार्यरत हैं. हाल ही में डिप्टी CM अजीत पवार संग बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद वे चर्चा में आ गईं. उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और मजबूत इरादों से हर सपना पूरा किया जा सकता है.

UPSC Success Story in Hindi: देश की कई महिला अधिकारी आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. इन्हीं में से एक हैं IPS Officer Anjana Krishna, जिन्होंने मेहनत और लगन से UPSC परीक्षा पास कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पास की. आज वे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की करमाला तहसील में DSP (Deputy Superintendent of Police) के पद पर कार्यरत हैं और अपनी ईमानदारी व दृढ़ता के लिए जानी जाती हैं. अभी वह महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से बातचीत को लेकर चर्चा में हैं. आइए जानते हैं अंजना कृष्णा की पढ़ाई और यूपीएससी जर्नी (UPSC Success Story of IPS Anjana Krishna) के बारे में विस्तार से.

शुरुआती जीवन और शिक्षा (UPSC Success Story in Hindi)

अंजना कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका जन्म केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुआ. उनका परिवार एक साधारण पृष्ठभूमि से है. उनके पिता टेक्सटाइल का छोटा व्यवसाय चलाते हैं, जबकि उनकी मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से पूरी की. इसके बाद उन्होंने NSS कॉलेज, नीरामंकारा से गणित में स्नातक (BSc Mathematics) की पढ़ाई की. पढ़ाई के दौरान ही उनका सपना था कि वे सिविल सर्विस में जाएं.

UPSC सफर (UPSC Success Story of IPS Anjana Krishna)

सिविल सेवा में आने का सपना पूरा करने के लिए अंजना कृष्णा ने कड़ी मेहनत की. साल 2022 में उन्होंने UPSC Civil Services Exam में All India Rank 355 हासिल किया और IPS के रूप में चयनित हुईं. यह उनकी मेहनत, धैर्य और मजबूत इरादों का नतीजा था.

इसे भी पढ़ें- Success Story: 10वीं फेल पर UPSC में 3 बार नाम, IPS ईश्वर की ये कहानी है आपको नहीं मानने देगी हार

करियर और वर्तमान पद (UPSC Success Story of IPS Anjana Krishna)

अंजना कृष्णा वर्तमान में DSP, करमाला (सोलापुर जिला, महाराष्ट्र) के पद पर तैनात हैं. यहां वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर नियंत्रण करने और समाज में सुरक्षा मजबूत करने की जिम्मेदारी निभा रही हैं.

चर्चा में क्यों आईं? (UPSC Success Story in Hindi)

हाल ही में अंजना कृष्णा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बात महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार से हुई थी. इसके बाद वे अचानक सुर्खियों में आ गईं.

प्रेरणा का स्रोत (UPSC Success Story of IPS Anjana Krishna)

अंजना कृष्णा की कहानी बताती है कि सपने पूरे करने के लिए मेहनत और ईमानदारी जरूरी है. साधारण परिवार से आने के बावजूद उन्होंने साबित किया कि मजबूत इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से हर मंजिल हासिल की जा सकती है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel