Success Story of IAS Arti Dogra in Hindi: हमारे समाज में अक्सर लोगों को उनकी ऊंचाई, रूप-रंग या शारीरिक बनावट से आंका जाता है. लेकिन कुछ लोग इन धारणाओं को तोड़कर अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है आरती डोगरा (Arti Dogra) की, जिन्होंने 3.5 फीट की हाइट के बावजूद UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. आरती की सफलता की यह यात्रा आसान नहीं थी लेकिन हौसले बुलंद थे तो सपने पूरे किए. आइए विस्तार से पढ़ें आरत डोगरा की सफलता की कहानी (Success Story of IAS Arti Dogra in Hindi) जो आपकी उड़ान को पंख देगी.
बचपन और शिक्षा (Success Story of IAS Arti Dogra in Hindi)
आरती डोगरा का जन्म राजस्थान में हुआ और उनकी पढ़ाई देहरादून से पूरी हुई. बचपन से ही वे पढ़ाई में अव्वल रहीं और हर विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उनकी हाइट भले ही छोटी थी, लेकिन उनका आत्मविश्वास और जज्बा बहुत बड़ा था. उन्होंने स्कूल के दिनों से ही हर गतिविधि में हिस्सा लिया और यह साबित किया कि सीमाएं केवल सोच की होती हैं.
UPSC परीक्षा की तैयारी (Success Story in Hindi)
UPSC सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है. इसमें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, गहरी समझ और मानसिक मजबूती चाहिए. आरती ने तमाम चुनौतियों के बावजूद इस परीक्षा को पास किया और IAS अधिकारी बनीं. उन्होंने साल 2006 में पहली ही कोशिश में यूपीएससी परीक्षा पास की. उनकी मेहनत और धैर्य आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है.
करियर और उपलब्धियां (Success Story of IAS Arti Dogra in Hindi)
IAS अधिकारी बनने के बाद आरती डोगरा ने अपने काम से यह दिखाया कि ईमानदारी, कड़ी मेहनत और सही सोच से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने प्रशासनिक सेवा में कई नए प्रयास किए और समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम किया.
इसे भी पढ़ें- भैंसें चराने से लेकर IAS बनने तक, आपको हार नहीं मानने देगी इस अफसर की कहानी | UPSC Success Story of C Vanmathi in Hindi
इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story: पत्थर तोड़ने का काम, 10 रुपये की दिहाड़ी, अफसर बनने के जुनून ने क्लियर कराया UPSC

