Success Story in Hindi: मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. यह साबित कर दिखाया है झारखंड की बेटी आद्या सिंह ने. आद्या ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में देशभर में 136वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. खास बात यह है कि महिला वर्ग में उनकी रैंक 15वीं आई है. परिजनों के अनुसार, आद्या झारखंड (जमशेदपुर) की पहली लड़की हैं, जिन्होंने एनडीए में सफलता पाई है.
आद्या की सफलता की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया. ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें बधाइयां दीं. (First Female NDA Topper in Hindi)
Success Story: 2022 में खुला लड़कियों के लिए एनडीए का रास्ता
एनडीए की परीक्षा में लड़कियों को साल 2022 से हिस्सा लेने की अनुमति मिली. ऐसे में महज दो साल के भीतर आद्या ने यह उपलब्धि हासिल कर एक मिसाल कायम की है. वह अब देश की उन चुनिंदा बेटियों में शामिल हो गई हैं, जो सेना में जाकर देश सेवा करेंगी.
First Female from Jharkhand to Clear NDA: बैडमिंटन कोर्ट से एनडीए तक
आद्या सिंह न सिर्फ पढ़ाई में तेज रही हैं, बल्कि खेल के मैदान में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. वे झारखंड की राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियन रह चुकी हैं और अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में सिंगल्स और डबल्स दोनों में कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उनकी खेल प्रतिभा को देखते हुए विश्वविख्यात Yonex Sunrise कंपनी ने उन्हें तीन साल के लिए स्पॉन्सरशिप दी थी. ऐसा अनुबंध पाने वाली वह झारखंड की पहली खिलाड़ी बनीं.
हालांकि बाद में उन्होंने बैडमिंटन से दूरी बनाकर खुद को एनडीए की तैयारी में पूरी तरह झोंक दिया.आज उसी मेहनत का नतीजा है कि वह झारखंड की पहली बेटी बनी हैं, जिन्होंने एनडीए की कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है.
मां और मामा का मिला साथ
आद्या ने अपनी सफलता का श्रेय मां शशि रेखा और मामा रविशेखर सिंह को दिया. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने हमेशा पढ़ाई में मदद की और मामा ने हर कदम पर हौसला बढ़ाया.
आद्या ने लखनऊ में तीन महीने तक रहकर डिफेंस की खास तैयारी की. उन्होंने कहा कि एनडीए जैसी परीक्षा में आत्मविश्वास और मेहनत सबसे जरूरी है.
Adya Singh NDA in Hindi: बेटियों को दिया संदेश
आद्या ने देश की बेटियों से अपील की कि वे भी एनडीए जैसी परीक्षाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा, “अब लड़कियों को भी देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए.”
पढ़ें: JEE Main Jharkhand Topper 2025: जेईई मेन का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर के आर्यन टॉपर्स लिस्ट में

