Bihar Board 10th Toppers 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 82.11 फीसदी छात्र पास हुए. इस वर्ष कुल 15,58,077 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 12,79,294 सफल रहे. लड़कियों का पास प्रतिशत कई सालों बाद लड़कों से कम देखा गया है. इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% रहा, जबकि लड़कियों में 80.67% ने सफलता हासिल की है.
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई. बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी होते ही बिहार के वैशाली की रहने वाली प्रिया कुमारी की चर्चा हर तरफ हो रही है. प्रिया ने बोर्ड की परीक्षा रैंक 6 से पास हुई हैं.
Bihar Board 10th Toppers 2025 प्रिया कुमारी का रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में वैशाली जिले की प्रिया कुमारी ने 96.8% अंक प्राप्त कर राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. प्रिया के पिता अमोद कुमार साह पेशे से कार मैकेनिक हैं. वहीं उनकी माता बेबी देवी जीविका में वर्किंग हैं. और उनकी इस सफलता ने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है.
प्रिया कुमारी एसएमएस हाई स्कूल, दिघी, वैशाली की छात्रा हैं. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 484 अंकों के साथ पास की है. उन्हें कुल 96.80% अंक प्राप्त हुए हैं. प्रिया कुमारी का सपना है कि वो बड़ी होकर आईपीएस बने. बता दें कि इस साल टॉप 10 रैंक में कुल 123 छात्रों का नाम है.
Bihar Board Toppers Prize: टॉपर्स के लिए दोगुना राशि
बिहार बोर्ड रिजल्ट के साथ-साठ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. बिहार सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षा टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों के लिए पुरस्कार की राशि घोषित की जाती है. बिहार बोर्ड ने इस साल टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है. पहले स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अब 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर 1.5 लाख रुपये, और तीसरे स्थान पर 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा, टॉपर्स को लैपटॉप और स्कॉलरशिप का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आरा के दिव्यांश ने बिहार बोर्ड 10वीं में लहराया परचम, मिले 500 में से 484 मार्क्स