Sarkari Naukri in Hindi: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला न्यायालयों में विभिन्न पदों पर बंपर बहाली की अधिसूचना जारी की है. कुल 1,621 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें ऑफिस सबऑर्डिनेट, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, कॉपीिस्ट, रिकॉर्ड असिस्टेंट, एग्जामिनर, फील्ड असिस्टेंट, ड्राइवर और प्रोसेस सर्वर जैसे पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 2 जून 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Andhra Pradesh High Court Vacancy 2025: कौन कर सकता है आवेदन? जानिए योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती में 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए मौका है. ऑफिस सबऑर्डिनेट और ड्राइवर के लिए न्यूनतम योग्यता 7वीं पास है. वहीं रिकॉर्ड असिस्टेंट, कॉपीिस्ट और प्रोसेस सर्वर के लिए इंटरमीडिएट और टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान और संबंधित तकनीकी सर्टिफिकेट भी मांगा गया है. उम्र सीमा की बात करें तो 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
इतना मिलेगा वेतन, जानिए पदवार सैलरी
वेतनमान पद के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. ऑफिस सबऑर्डिनेट का वेतन 21,000 से 63,880 के बीच है. टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट को 25,220 से 80,910, जबकि ड्राइवर, कॉपीिस्ट और प्रोसेस सर्वर को 23,780 से 76,730 तक का वेतन मिलेगा. सबसे ज्यादा वेतन स्टेनोग्राफर पद के लिए है, जो 32,810 से 1,07,210 तक मिलेगा.
पढ़ें: Sarkari Naukri: लेखपाल समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, लाखों में है सैलरी, जल्द करें आवेदन
AP High Court Recruitment 2025: चयन कैसे होगा? जानिए पूरी प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया पदों के अनुसार अलग-अलग होगी. लेकिन सामान्य तौर पर इसमें लिखित परीक्षा, उसके बाद स्किल टेस्ट (जहां जरूरी हो), फिर दस्तावेज़ जांच और मेडिकल टेस्ट शामिल रहेगा. सभी परीक्षाएं मेरिट के आधार पर होंगी.
How to apply AP High Court jobs: कैसे करें आवेदन? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1. सबसे पहले aphc.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
‘2. Recruitment’ सेक्शन में जाकर संबंधित पद की अधिसूचना पढ़ें.
3. पात्रता की जांच करने के बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
4. नया पंजीकरण करें और लॉगिन करके अपना फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
5. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें और उसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें.
6. जिला न्यायालयों से संबंधित आवेदन पोर्टल ecourts.gov.in के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vyomika Singh Education: कैसे बनी व्योमिका सिंह वायुसेना की शेरनी? जानें शिक्षा, करियर और वीरता की कहानी