10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Sleeper Train : अंदर से ‘महल’ जैसी दिखती है नई वंदे भारत स्लीपर, किराया जानकर झूम उठेंगे

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे 2026 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का तोहफा देने जा रहा है. इसकी लग्जरी और स्पीड राजधानी एक्सप्रेस को भी पीछे छोड़ देगी. देखें पहली झलक और रूट.

Vande Bharat Sleeper: कुछ दिनों के बाद खास रेलवे स्टेशनों पर एक आवाज सुनाई देने वाली  है. जी हां…ये आवाज होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आपका स्वागत है. कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गुवाहाटी और कोलकाता के बीच मोस्ट अवेटेड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वैष्णव ने कहा कि ये सेवाएं अगले 15-20 दिनों में, संभवतः 18 या 19 जनवरी के आसपास चालू हो जाएंगी. तो आइए आपको बताते हैं इस ट्रेन में यात्रियों के लिए क्या होने वाला है खास, जिससे वे ट्रेन में चढ़ते ही बोलेंगे–वाह क्या बात है.

कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में टेन के अंदर और बाहर की खासियत बताई गई है. इसके अलावा भी कुछ तस्वीरें सामने आईं है जो ट्रेन के अंदर की है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड कितनी होगी?

16 डिब्बों वाली इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की यात्री क्षमता 823 है. इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. यही वजह है कि यात्रियों का समय काफी बचेगा. हालांकि, यह फिलहाल दोनों शहरों के बीच 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. यह असम और पश्चिम बंगाल के प्रमुख जिलों को कवर करेगी.

03011 Pti01 03 2026 000281A
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर की तस्वीर

क्या है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया?

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया क्या होगा? यह सवाल कई लोगों के मन में आ रहा है. तो आपको बता दें कि रेल मंत्री की ओर से जानकारी  दी गई है कि वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3,600 रुपये होगा. ये किराये मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी-कोलकाता हवाई यात्रा का किराया लगभग 6,000 से 8,000 रुपये है. जबकि इस ट्रेन का किराया हवाई किराए से बहुत कम है.

03011 Pti01 03 2026 000197A
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर रेल मंत्री

24 फर्स्ट एसी में है सीट

रेल मंत्री के अनुसार, 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 11 डिब्बे थर्ड एसी, चार डिब्बे सेकंड एसी और एक डिब्बा फर्स्ट एसी इस ट्रेन में शामिल हैं. कुल 823 सीटों में से 611 थर्ड एसी में, 188 सेकंड एसी में और 24 फर्स्ट एसी में हैं.

03011 Pti01 03 2026 000236B
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण करते

ऑटोमेटिक डोर के अलावा ये चीजें खास हैं ट्रेन में

ट्रेन में उपलब्ध अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें बेहतर कुशनिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किए गए बर्थ, ऑटोमेटिक डोर हैं. बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करके बेहतर यात्रा आराम के अलावा स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (कवच), इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और कीटाणुनाशक टेक्निक इस ट्रेन को खास बनाएगा. कीटाणुनाशक 99.9 प्रतिशत रोगाणुओं को नष्ट कर देगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक, लग्जरी सुविधाएं देख रह जाएंगे दंग

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel