20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTSC Work Inspector Recruitment 2026: 10वीं पास ITI स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी, यहां तुरंत करें अप्लाई

BTSC Work Inspector Recruitment 2026: बिहार सरकार के अंतर्गत एक स्थायी टेक्निकल जॉब की वैकेंसी आई है, जिसमें अलग-अलग डिपार्ट्मेंट में वर्क इंस्पेक्टर के पोस्ट पर नौकरी दी जाएगी. इस जॉब में अच्छी सैलरी, सेफ और आगे बढ़ने के मौके मिलते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और टेक्निकल काम में रुचि रखते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक अच्छा अवसर है.

BTSC Work Inspector Recruitment 2026: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) द्वारा एक महत्वपूर्ण सरकारी भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के माध्यम से स्टेट के कई डिपार्ट्मेंट में वर्क इंस्पेक्टर (मैकेनिकल) के पदों पर योग्य और ट्रैन्ड कैंडिडेट्स को अपॉइन्ट किया जाएगा. यह भर्ती खासतौर पर उन कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है, जिन्होंने 10वीं पास करने के साथ-साथ आईटीआई (मैकेनिकल या रिलेटेड ट्रेड) कोर्स किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं.

इस भर्ती (BTSC Work Inspector Recruitment 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 तक है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल के पोस्ट में कुल 493 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए BTSC के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BTSC Work Inspector Mechanical 2026 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बीटीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Work Inspector Mechanical Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद आप अपना Application Form भर सकते हैं.
  • फिर फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

BTSC Work Inspector Mechanical 2026: योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस

बीटीएससी वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 10वीं पास होने चाहिए और साथ में ITI जैसे मशीनिस्ट, फीटर, वायरमैन और इलेक्ट्रिशियन रिलेटेड ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए. बीटीएससी वर्क इंस्पेक्टर मैकेनिकल भर्ती में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा या CBT मोड में होता है. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है.

BTSC Work Inspector Mechanical 2026 Details Check Here

BTSC Work Inspector Mechanical 2026: आयु सीमा और सैलरी

वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से लेकर 37 साल (Male)और 40 (Female) साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी. वर्क इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 2 के तहत सैलरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : BTSC Pump Operator Recruitment 2026: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel