BTSC Pump Operator Recruitment: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) द्वारा जारी पंप ऑपरेटर भर्ती बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इस भर्ती के माध्यम से पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्ट्मेंट में पंप ऑपरेटर के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा. 10वीं पास और आईटीआई स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीटीएससी की तरफ से पंप ऑपरेटर की भर्तियों (BTSC Pump Operator Recruitment 2026) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से पंप ऑपरेटर के पोस्ट में कुल 191 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए कैंडिडेट्स BTSC के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BTSC Pump Operator 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 तक है. इसके लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. बीटीएससी पंप ऑपरेटर 2026 परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.
BTSC Pump Operator 2026 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बीटीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब BTSC Pump Operator Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आप अपना Application Form भर सकते हैं.
- फिर फीस का भुगतान करें.
- लास्ट में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
BTSC Pump Operator भर्ती के लिए योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस
पंप ऑपरेटर के पदों पर सिलेक्शन मुख्यत कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाता है. एग्जाम में क्लास 10वीं की मैथ्स, जनरल नॉलेज और आईटीआई से रिलेटेड टेक्निकल क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं. एग्जाम में पास कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, जिसमें 10वीं की मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किया जाता है.
BTSC Pump Operator Recruitment 2026 Details Click Here
BTSC Pump Operator 2026 :आयु सीमा और सैलरी
पंप ऑपरेटर पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से लेकर 37 साल (Male) और 40 साल (Female) तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी. बीटीएससी पंप ऑपरेटर के पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 2 के तहत सैलरी मिलेगी. पे लेवल 2 की सैलरी 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह मिलेगी.
यह भी पढ़ें : SBI SO Recruitment 2026: बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का मौका, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

