SBI SO Recruitment 2026: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. हर साल एसबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों पर भर्तियां निकलती हैं. इस भर्ती के तहत आईटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और अन्य टेक्नोलॉजीकल सेक्टर से जुड़े कैंडिडेट्स को अपॉइंट किया जाता है. SBI Bank SO Recruitment 2026 उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में प्रोफेशनल करियर बनाना चाहते हैं.
एसबीआई बैंक SO 2026 के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से SO के पोस्ट में कुल 996 पदों पर भर्तियां होगी. SO पोस्ट के भर्ती के लिए SBI Bank के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI SO Recruitment 2026 इन तारीखों का रखें ध्यान
SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2026 (SBI SO Recruitment 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2026 तक है. इसकए लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है. SBI Bank SO 2026 परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है.
SBI SO Recruitment 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एसबीआई बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career या Join SBI ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब Current Opening सेक्शन में जाकर SBI Specialist Officier (SO) Recruitment लिंक खोलें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करके आप अपना Application Form भर सकते हैं.
- फिर फीस का भुगतान करें.
- लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
SBI SO Recruitment 2025 Notification PDF Check Here
SBI SO भर्ती क्या है ?
एसबीआई SO भर्ती उन पदों के लिए होती है, जिनमें किसी खास स्किल या सब्जेक्ट की जरूरत होती है, जैसे आईटी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, रिस्क मैनेजर , मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट. इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है.
SBI Bank SO 2026 Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
एसबीआई बैंक SO के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट या प्रोफेशनल डिग्री होना जरूरी है. कुछ पोस्ट के लिए अनुभव (Experience) भी मांगा जाता है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
SBI SO Salary: सैलरी डिटेल्स
एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्ट बैसिस पर रखा जाएगा. इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है. जैसे वीपी हेल्थ के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को वार्षिक सैलरी 44.70 लाख रुपये मिलेगी. इसके अलावा DA, HRA, मेडिकल और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती है. सैलरी की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UP Police Constable Recruitment 2026: यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 32679 वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई

