13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Essay on Dussehra in Hindi 2025: दशहरा पर निबंध इस तरह लिखें, मिलेंगे पूरे अंक

Essay on Dussehra in Hindi 2025: दशहरा 2025 पर निबंध लिखना छात्रों के लिए बेहद आसान हो सकता है अगर सही संरचना और भाषा का ध्यान रखा जाए. विजयादशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. परीक्षा या क्लास टेस्ट में यदि निबंध अच्छी शुरुआत, स्पष्ट पैराग्राफ और सरल भाषा में लिखा जाए तो पूरे अंक पाना संभव है.

Essay on Dussehra in Hindi: भारत में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में दशहरा (Dussehra) का विशेष महत्व है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इसे विजयादशमी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके धर्म की स्थापना की थी. दशहरा न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां आप Essay on Dussehra in Hindi 2025 के बारे में विस्तार से देखें.

Essay on Dussehra in Hindi 2025: दशहरा कब मनाया जाता है?

हिंदू पंचांग के अनुसार दशहरा, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2025 में दशहरा 2 अक्टूबर, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. यह तिथि नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा के बाद आती है और दशमी को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है.

दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi 2025)

दशहरा पर निबंध (Essay on Dussehra in Hindi 2025) इस प्रकार हैं-

दशहरा सत्य की असत्य पर और धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने माता भगवती की साधना करने के बाद रावण का वध किया और तीनों लोकों को उसके आतंक से मुक्त कराया. इस दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं, जो यह संदेश देते हैं कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंत में उसका नाश निश्चित है. 

दशहरा पर निबंध (Dussehra Essay in Hindi 2025)

200 शब्दों में दशहरा पर निबंध (Dussehra Essay in Hindi 2025) इस प्रकार हैं-

दशहरा, नवरात्रि के ठीक बाद आता है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. दशमी को देवी की विजय और धर्म की स्थापना का पर्व माना जाता है. इस दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, इसलिए इसे शक्ति और साहस का प्रतीक भी माना जाता है. दशहरे के अवसर पर पूरे देश में मेले और रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है. इसमें भगवान राम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का मंचन किया जाता है. शाम को रावण दहन का कार्यक्रम होता है, जिसे देखने हजारों लोग जुटते हैं. यह त्योहार लोगों को एकजुट करता है और हमें यह सिखाता है कि हमें हमेशा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए. दशहरा हमें जीवन में अच्छे मूल्यों को अपनाने और बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा देता है. यह पर्व हर वर्ष हमें याद दिलाता है कि सत्य और धर्म की हमेशा विजय होती है. इसलिए दशहरा केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि जीवन जीने की एक प्रेरणादायक शिक्षा भी है.

यह भी पढ़ें- SSC MTS Admit Card 2025: एसएससी एमटीएस Tier 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे देखें? ये हैं आसान Steps

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel