16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीयू चुनाव में काउंटिंग जारी ABVP के आर्यन को 18538 वोट, बिहार की बेटी दीपिका भी आगे

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आज यानी 19 सितंबर 2025 को जारी होने वाला है. वोटिंग की काउंटिंग शुरू हो गई है. इस बार केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम और कॉलेजों में बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे. डीयू में अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उम्मीदवार NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी और ABVP के आर्यन मान में कांटे की टक्कर है.

DUSU Election Result 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक केंद्रीय पैनल के सभी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार डीयू चुनाव में दो तरह की वोटिंग हुई. केंद्रीय पैनल के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया गया, जबकि कॉलेज स्तर पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए. वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई थी और अब रिजल्ट आने का इंतजार है.

डीयू छात्रसंघ चुनाव 2025 के नतीजे आज दोपहर तक आने की उम्मीद है. सात राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सात राउंड तक एबीवीपी का दबदबा देखने को मिला है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान 9,125 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

DUSU Election Result 2025: अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए DUSU Election में इस बार मुकाबला काफी रोमांचक माना जा रहा है. एबीवीपी की ओर से आर्य मान, एनएसयूआई की ओर से जोसलिन नंदिता चौधरी और वाम गठबंधन (एसएफआई और आइसा) की उम्मीदवार अंजलि मैदान में हैं. आर्य मान और जोसलिन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि अंजलि भी छात्र राजनीति में सक्रिय चेहरा होने के कारण चर्चा में बनी हुई हैं.

अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार-

  • अंजलि (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • अनुज कुमार (विधि केंद्र II)
  • आर्यन मान (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग)
  • दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस विधि केंद्र)
  • जोसलिन नंदिता चौधरी, उर्फ ​​जीतू चौधरी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • राहुल कुमार (रामजस कॉलेज)
  • उमांशी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • योगेश मीणा (कैंपस विधि केंद्र)
  • अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज)

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार कुल 60,272 छात्रों ने वोट डाला. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर है. साल 2024 में 35.2% मतदान हुआ था. इस बार छात्रों की बढ़ी हुई भागीदारी को छात्र राजनीति में नई ऊर्जा के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: डीयू चुनाव के लिए कल आएगा रिजल्ट, 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel