DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर 2025 को हो रही है. डीयू से जुड़े कुल 52 कॉलेज इस चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा हैं. सभी कॉलेजों को मिलाकर लगभग 2.8 लाख छात्र इस बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर कैंपस में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. युवाओं की यह भागीदारी विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करती है.
DUSU Elections 2025: 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार
DUSU चुनाव में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चार अहम पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. हर उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति और वादों के साथ छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही कॉलेज स्तर पर भी प्रतिनिधियों का चुनाव इन्हीं वोटों के आधार पर किया जाएगा.
195 मतदान केंद्र
इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से करवाई जा रही है. इसके लिए कुल 700 ईवीएम की व्यवस्था की गई है. मतदान को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कैंपस में किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी में है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
आज पूरे दिन वोटिंग संपन्न होने के बाद कल यानी 19 सितंबर 2025 को वोटों की गिनती की जाएगी. सुबह से मतगणना शुरू होकर शाम तक चारों पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कमान किसके हाथों में जाएगी.
यह भी पढ़ें: CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ये अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें महत्वपूर्ण नोटिस

