13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीयू चुनाव के लिए कल आएगा रिजल्ट, 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में

DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और राजधानी के कॉलेजों में छात्रों का जोश साफ नजर आ रहा है. आज यानी 18 सितंबर 2025 को यह चुनाव दो शिफ्टों में करवाया जा रहा है. सुबह के कॉलेजों के लिए मतदान सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा, जबकि इवनिंग कॉलेजों के छात्रों के लिए वोटिंग दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक चलेगी.

DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए वोटिंग आज यानी 18 सितंबर 2025 को हो रही है. डीयू से जुड़े कुल 52 कॉलेज इस चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा हैं. सभी कॉलेजों को मिलाकर लगभग 2.8 लाख छात्र इस बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. छात्र प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर कैंपस में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. युवाओं की यह भागीदारी विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक ढांचे को और मजबूत करती है.

DUSU Elections 2025: 4 पोजीशन के लिए 21 उम्मीदवार

DUSU चुनाव में इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चार अहम पदों के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. हर उम्मीदवार अपनी-अपनी रणनीति और वादों के साथ छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही कॉलेज स्तर पर भी प्रतिनिधियों का चुनाव इन्हीं वोटों के आधार पर किया जाएगा.

195 मतदान केंद्र

इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से करवाई जा रही है. इसके लिए कुल 700 ईवीएम की व्यवस्था की गई है. मतदान को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कैंपस में किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार निगरानी में है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

आज पूरे दिन वोटिंग संपन्न होने के बाद कल यानी 19 सितंबर 2025 को वोटों की गिनती की जाएगी. सुबह से मतगणना शुरू होकर शाम तक चारों पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की कमान किसके हाथों में जाएगी.

यह भी पढ़ें: CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ये अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें महत्वपूर्ण नोटिस

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel