21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले ये अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें महत्वपूर्ण नोटिस

CBSE Update: CBSE ने 2025-26 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC सबमिशन पर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने स्कूलों को छात्र डेटा की सही एंट्री और विषय चयन में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. छोटी सी गलती भी परीक्षा और रिजल्ट में परेशानी पैदा कर सकती है.

CBSE Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है. बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को List of Candidates (LOC) जमा करने में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. CBSE ने साफ किया है कि डेटा एंट्री में छोटी सी गलती भी छात्रों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन सकती है.

CBSE Update: सही जानकारी दर्ज करना जरूरी

CBSE ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि छात्रों और अभिभावकों के नाम की स्पेलिंग स्कूल के एडमिशन और विदड्रॉल रजिस्टर से बिल्कुल मेल खाए. इसके अलावा, जन्मतिथि (Date of Birth) भी स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार सही-सही दर्ज होनी चाहिए. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि विषयों का चुनाव (Subject Combination) CBSE की स्टडी स्कीम और निर्धारित कोड्स के अनुसार होना चाहिए.

CBSE Update: किन बातों पर देना होगा खास ध्यान

CBSE ने बताया कि अक्सर हिंदी, उर्दू, गणित (स्टैंडर्ड/बेसिक) और वैकल्पिक विषयों में गलतियां हो जाती हैं. ऐसे में स्कूलों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. गलत जानकारी से न केवल छात्रों के प्रवेश पत्र और रिजल्ट प्रभावित होंगे, बल्कि आगे की पढ़ाई और परीक्षा योग्यता पर भी असर पड़ सकता है.

CBSE Update: सुधार की सुविधा भी मिलेगी

CBSE ने यह भी बताया है कि यदि किसी छात्र का परीक्षा शुल्क जमा हो चुका है, तो LOC सबमिट करने के बाद भी स्कूलों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सुधार का मौका मिलेगा. हालांकि, यदि सुधार से अतिरिक्त शुल्क जुड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी छात्र को उठानी होगी.

CBSE Update: डेटा वेरिफिकेशन और अंतिम मौका

फाइनल सबमिशन के बाद प्रत्येक छात्र का डेटा वेरिफिकेशन स्लिप जेनरेट होगी, जिससे स्कूल एक बार फिर जानकारी की जांच कर सकेंगे. यदि इसके बाद भी गलती रह जाती है, तो CBSE 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक डेटा वेरिफिकेशन ड्राइव चलाएगा. इस दौरान स्कूलों को एडमिशन और विदड्रॉल रजिस्टर जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे. CBSE ने साफ किया है कि अंतिम सुधार विंडो बंद होने के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए स्कूलों को पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ LOC सबमिट करने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें- MBA का सपना? CAT 2025 Exam के लिए 20 सितंबर तक करें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

इसे भी पढ़ें- IIM Bangalore की बड़ी उपलब्धि, QS MBA Rankings में 52वां स्थान | QS Global MBA Rankings 2026

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel