21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MBA का सपना? CAT 2025 Exam के लिए 20 सितंबर तक करें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

CAT 2025 Exam in Hindi: CAT 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है. IIM Kozhikode ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दी है. उम्मीदवार शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. MBA और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के इच्छुक छात्र तुरंत रजिस्ट्रेशन करें.

CAT 2025 Exam in Hindi: मैनेजमेंट की पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम है. IIM Kozhikode ने CAT 2025 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाकर 20 सितंबर 2025 कर दी है. उम्मीदवारों के पास शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है. अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो तुरंत आवेदन करें. यहां आप CAT 2025 Exam के बारे में डिटेल देखें.

CAT 2025 Exam क्या है?

CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट, एक नेशनल लेवल एग्जाम है जो IIMs और अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों में MBA या मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं. वहीं SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत तय किए गए हैं. खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.

CAT 2025 Exam की तारीख

CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी पसंद के 5 शहरों को परीक्षा केंद्र के रूप में चुन सकते हैं. यह विकल्प उपलब्धता के आधार पर माना जाएगा.

CAT 2025 Exam: रजिस्ट्रेशन फीस

  • जनरल कैटेगरी: 2600
  • SC, ST और PWD उम्मीदवार: 1300

CAT 2025 Exam रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • CAT 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर दिए गए CAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक करें.
  • सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट और PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

CAT 2025 Exam का रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया

CAT 2025 का रिजल्ट परीक्षा के कुछ हफ्तों बाद जारी किया जाएगा. इसके आधार पर उम्मीदवारों को IIMs और अन्य मैनेजमेंट संस्थानों में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- IIM Bangalore की बड़ी उपलब्धि, QS MBA Rankings में 52वां स्थान | QS Global MBA Rankings 2026

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel