DU admission 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में प्रवेश का एक और मौका देनेवाले मॉप-अप राउंड की रिक्त सीटों की सूची जारी कर दी है. मॉप-अप राउंड के लिए चुने गये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in के माध्यम से भाग लेने वाले कॉलेजों एवं कार्यक्रमों में उपलब्ध सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक छात्र को अपनी सीट पक्की करने के लिए 11 सितंबर, 2025 तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा. मॉप-अप राउंड के लिए प्रवेश संबंधी सभी औपचारिकताओं की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025 है.
डीयू में लगभग 7000 सीटें हैं खाली
दिल्ली विश्विवद्यालय में यूजी कोर्सेज की क्लासेस 1 अगस्त से ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन प्रवेश के सात चरणों के बाद भी लगभग 7000 सीटें खाली हैं. इन सीटों को भरने के लिए डीयू ने फाइनल मोप-अप एडमिशन राउंड शुरू किया है, जिसमें 21,000 से ज्यादा छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.
यहां देखें रिक्त सीटों की सूची
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.uod.ac.in/

