CBSE New Update in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी (NEP) 2020 के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम है भारतीय भाषा समर कैंप (BBSC) 2025. इसका मुख्य उद्देश्य देशभर के स्कूलों में छात्रों को एक नई भारतीय भाषा सीखने का अवसर देना है. यह कैंप गर्मियों की छुट्टियों में पूरे भारत के सीबीएसई स्कूलों में आयोजित किया जाएगा. यहां आप सीबीएसई की इस पहल के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
इस समर कैंप में छात्रों को क्या मिलेगा? (CBSE New Update)
इस कैंप (Bharatiya Bhasha Summer Camps) में छात्रों को 22 भारतीय भाषाओं में से किसी एक को सीखने का मौका मिलेगा. इसमें भाषा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाज, कहानी, नृत्य, संगीत और खाना जैसे तत्व भी सिखाए जाएंगे. कुल मिलाकर यह एक इंटरएक्टिव और मज़ेदार अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें- CBSE Important News: NCERT ने इन कक्षाओं के लिए शुरू किए 28 फ्री ऑनलाइन कोर्स, SWAYAM पोर्टल से करें एनरोलमेंट
ट्रेनिंग और कोर्स (CBSE New Update)
एनसीईआरटी 20 मई 2025 तक सभी 22 भाषाओं के लिए एक संक्षिप्त पाठ्यक्रम और मार्गदर्शक सामग्री ऑनलाइन जारी करेगा. इसमें ऑडियो-वीडियो कंटेंट, पीएम ई-विद्या चैनलों पर प्रसारण और शिक्षकों के लिए गाइडलाइन भी शामिल होगी. कैंप 7 दिन तक चलेगा और हर स्कूल में 75 से 100 छात्र हिस्सा लेंगे. कैंप में कुल 28 घंटे की गतिविधियां करवाई जाएंगी. भाषाएं स्कूल स्थानीय जरूरतों और शिक्षक की उपलब्धता के अनुसार चुन सकेंगे.
CBSE BBSC: मुख्य गतिविधियां होंगी
- शब्दावली और संवाद सिखाने वाले खेल
- संगीत, नृत्य और कहानियों के माध्यम से सांस्कृतिक जानकारी
- वर्चुअल सिटी टूर और दिशा-निर्देशन अभ्यास
- खरीदारी का नाटकीय अभ्यास
- भाषा प्रतियोगिताएं और सर्टिफिकेट वितरण
कौन करा रहा है यह आयोजन? (CBSE New Update)
- एनसीईआरटी – सामग्री और तकनीकी सहयोग देगा
- SCERT और DIET – राज्य और जिले स्तर पर आयोजन का समन्वय करेंगे
- स्कूल – कैंप की व्यवस्था और रिपोर्ट तैयार करेंगे.
रिपोर्टिंग और क्लब निर्माण (CBSE New Update)
प्रत्येक स्कूल को इस कैंप की ऑनलाइन रिपोर्ट, तस्वीरों सहित जमा करनी होगी. साथ ही, स्कूलों को एक भारतीय भाषा क्लब शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि भाषा सीखने की प्रक्रिया कैंप के बाद भी जारी रह सके.
यह भी पढ़ें- PhD Admission 2025: IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, चेक करें नोटिफिकेशन