21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coaching और लाखों का खर्च नहीं, 12 से 15 घंटे पढ़ाई…UPSC क्रैक कर IAS की कुर्सी तक का सफर ऐसा

UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi: वंदना मीणा की UPSC सफलता की कहानी मेहनत, अनुशासन और हौसले का बेहतरीन उदाहरण है. साधारण पृष्ठभूमि से आई वंदना ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी और UPSC में सफलता हासिल की. उनकी यात्रा हर उस उम्मीदवार के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपनों को सच करने का जुनून रखता है.

UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi: भारत में UPSC (Union Public Service Commission) को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल लाखों छात्र IAS, IPS बनने का सपना देखते हैं लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो धैर्य, मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते हैं. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है राजस्थान की वंदना मीणा की. जिन्होंने बिना कोचिंग और सीमित संसाधनों के बावजूद UPSC की कठिन परीक्षा पास करके इतिहास रच दिया. आइए पढ़ें वंदना मीणा की सफलता की कहानी (UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi) जो आपको अपने सपनों को पूरा करने का हौसला देगी.

यहां से शुरुआत (UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गांव टोकसी की रहने वाली हैं. उनके पिता पृथ्वीराज मीणा दिल्ली पुलिस में अधिकारी हैं और उनकी माता संपती देवी हाउसमेकर हैं. बचपन से ही वंदना पढ़ाई में तेज थीं और उनका सपना था कि वह देश की सेवा सिविल सर्विसेज के माध्यम से करें. बेहतर शिक्षा के लिए उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हुआ.

इसे भी पढ़ें- पैसों की कमी से छूटी पढ़ाई तो NEET में रचा इतिहास, दिदाई जनजाति से पहली छात्रा बनीं चम्पा रस्पेड़ा

पढ़ाई की नींव (UPSC Success Story of Vandana Meena in Hindi)

वंदना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गंगापुर सिटी के ज्ञान रश्मि सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की. इसके बाद उन्हें दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल में एडमिशन मिला. आगे चलकर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज से गणित ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया.

बिना कोचिंग के की UPSC की तैयारी

वंदना का मानना था कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. उन्होंने कोचिंग जॉइन नहीं की, बल्कि खुद से नोट्स बनाकर 10 से 15 घंटे तक रोजाना पढ़ाई की. उनकी तैयारी में एनसीईआरटी किताबें, एम. लक्ष्मीकांत की पॉलिटी बुक, और यूट्यूब जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म अहम साधन बने.

सफलता की मंजिल – IAS बनने का सपना पूरा

कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम उन्हें 2021 में मिला, जब वंदना ने UPSC CSE में ऑल इंडिया रैंक 331 हासिल की. यह न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और स्कूल के लिए गर्व का क्षण था. जब वह रिज़ल्ट के बाद अपने स्कूल पहुंचीं तो उनका स्वागत किया गया और उन्हें रोल मॉडल माना गया.

निरंतरता ही सफलता की कुंजी (UPSC Success Story in Hindi)

वंदना की कहानी हमें यह सिखाती है कि बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास बेहद जरूरी है. सीमित संसाधन और चुनौतियों के बावजूद यदि मेहनत की जाए तो मंजिल जरूर मिलती है.

इसे भी पढ़ें- रिक्शे वाले का बेटा है…तानों से UPSC Topper तक, रुला देगी इस IAS की कहानी  | IAS Success Story

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel