15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों की Salary के लिए फैशन से Photography तक, देखें शानदार करियर ऑप्शन

Best Course After 12th: आज के युवा डॉक्टर और इंजीनियर से हटकर अलग-अलग कोर्स चुनने लगे हैं. आज के समय में क्रिएटिविटी की काफी डिमांड है. ऐसे में आइए आपको 5 ऐसे कोर्स बताएंगे, जिसमें क्रिएटिविटी है और साथ ही करियर ऑप्शन भी. इसी के साथ हम इन कोर्स की योग्यता भी बताएंगे.

Best Course After 12th: आज के समय में करियर सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर या सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं रहा. अब स्टूडेंट्स अपनी रुचि और क्रिएटिविटी के आधार पर भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं. अगर आप 12वीं पास हैं और कुछ हटकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो यहां पांच ऐसे क्रिएटिव कोर्स बताए जा रहे हैं जिनसे करियर को नई उड़ान मिल सकती है. 

Fashion Designing Course: फैशन डिजाइनिंग

यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जिन्हें कपड़ों, स्टाइल और नए ट्रेंड्स की समझ है. इस कोर्स में डिप्लोमा और डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. 

  • योग्यता- 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से
  • करियर स्कोप- फैशन डिजाइनर, स्टाइलिस्ट, टेक्सटाइल डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट
  • सैलरी- शुरुआती पैकेज 3–6 लाख रुपये सालाना

Photography Course: फोटोग्राफी

अगर आपको भी किसी भी सीन या मोमेंट को कैप्चर करना अच्छा लगता है तो ये फील्ड आपके लिए है. यह करियर उन युवाओं के लिए सही है जिन्हें कैमरा और क्रिएटिविटी का शौक है. फोटोग्राफी (Photography Course) में कई सारे डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होते हैं. 

  • योग्यता- 12वीं के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन ले सकते हैं
  • करियर स्कोप- वेडिंग फोटोग्राफर, न्यूज एजेंसी फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ और फैशन फोटोग्राफी
  • सैलरी- शुरुआती पैकेज 2.5–5 लाख रुपये सालाना, फ्रीलांसिंग से भी अच्छी कमाई

Mass Communication Course: मास कम्युनिकेशन

यह फील्ड उन स्टूडेंट्स के लिए है जिन्हें लिखने-बोलने और लोगों से जुड़ने का जुनून है. मास कम्युनिकेशन से डिप्लोमा और डिग्री कोर्स दोनों कर सकते हैं. 

  • योग्यता-  12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स
  • करियर स्कोप- पत्रकारिता, विज्ञापन, पब्लिक रिलेशंस, डिजिटल मीडिया
  • सैलरी- शुरुआती पैकेज 3-7 लाख रुपये सालाना

Desigining And Graphics Course: डिजाइनिंग एंड ग्राफिक्स

डिजाइनिंग एंड ग्राफिक्स टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी का मिश्रण है. इस कोर्स की इन दिनों काफी डिमांड है. 

  • योग्यता-  12वीं के बाद डिप्लोमा और बैचलर प्रोग्राम
  • करियर स्कोप- ग्राफिक डिजाइनर, UI/UX डिजाइनर, वेब डिजाइनिंग, गेम डिजाइनिंग
  • सैलरी- शुरुआती पैकेज 4- 8 लाख रुपये सालाना

Interior Desigining Course: इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Desigining Course) आर्ट से जुड़ा एक फील्ड है. इस फील्ड में शानदार करियर ऑप्शन है. 

  • योग्यता- 12वीं के बाद डिप्लोमा या ग्रेजुएशन
  • करियर स्कोप- इंटीरियर डिजाइनर, सेट डिजाइनर, फ्रीलांस कंसल्टेंट
  • सैलरी- शुरुआती पैकेज 3–6 लाख रुपये सालाना

यह भी पढ़ें- Hindi Typing Jobs: हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग है Strong, यहां करें अप्लाई, 2747 पदों पर निकली भर्ती

यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट्स के लिए यहां निकली जबरदस्त भर्ती, जल्दी करें, कहीं हाथ से न निकल जाए Golden Chance 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel