Hindi Typing Jobs: अगर आप भी हिंदी टाइपिंग करने में एक्सपर्ट हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) की ओर से जबरदस्त भर्ती निकाली गई है. BRLPS की ओर से कुल 2747 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें से कई पदों के लिए हिंदी टाइपिंग की योग्यता निर्धारित की गई है. इस भर्ती के तहत आज यानी कि 18 अगस्त 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
Bihar Jeevika Bharti 2025 Post Details: यहां देखें डिटेल
BRLPS की इस भर्ती के तहत कुल 2747 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें से ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 73 पद, लाइवहुड स्पेशलिस्ट के 235 पद, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374 पद, अकाउंटेंट (DPCU/BPIU Leve) के 167 पद, ऑफिस असिस्टेंट (DPCU/BPIU Level) के 187 पद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के 1177 पद, ब्लॉक IT एक्जीक्यूटिव के 534 पद शामिल हैं. इनमें से लाइवहुड स्पेशलिस्ट और एरिया कोऑर्डिनेटर के पद पर भर्ती ग्रेजुएशन स्तर पर की जाएगी. साथ ही कैंडिडेट्स को अंग्रेजी टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.
देखें आयु सीमा
बिहार की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. महिला (UR/BC/EBC/EWS) और पुरुष (BC/EBC) के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है. जबकि एससी और एसटी के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. वहीं BRLPS कर्मचारी के लिए 55 वर्ष की अधिकतम आयु तय की गई है और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी के लिए 61 वर्ष. आयु की गणना 18 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 800 रुपये
- एससी/एसटी एवं दिव्यांग कैटेगरी- 500 रुपये
Hindi Typing Jobs: टाइपिंग टेस्ट देना है जरूरी
इस भर्ती के तहत पहले सीबीटी मोड में परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा में पास करने वाले छात्रों का कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Dogs और अन्य जानवरों से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा

