24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: बीटेक की फीस 1 लाख से कम, कितने रैंक पर मिलेगा IIT BHU में एडमिशन

Best BTech College: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JoSAA Counselling की प्रक्रिया शुरू हो गई है. देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो IIT BHU का नाम टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. साथ ही यह कॉलेज बीटेक की फीस के लिए भी काफी मशहूर है.

Best BTech College: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी IIT BHU देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यहां एडमिशन के लिए उम्मीदवार को JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है. हर साल कटऑफ रैंक अलग-अलग होती है, जो सीट की संख्या, कैंडिडेट्स की संख्या और परीक्षा के स्तर पर निर्भर करती है. बता दें कि IIT BHU में बीटेक के कई ब्रांच में दाखिला होता है. यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी काफी मशहूर है.

Best BTech College IIT BHU Cutoff: कितना रैंक पर एडमिशन?

सामान्य वर्ग के छात्रों को BTech में एडमिशन के लिए टॉप 10,000 रैंक के अंदर रहना जरूरी होता है, लेकिन ब्रांच के हिसाब से यह रैंक बदलती है. जैसे Computer Science के लिए कटऑफ रैंक लगभग 900 से 1200 के बीच होती है. Electrical Engineering के लिए रैंक 3000 से 4000 तक जाती है. वहीं, Mechanical Engineering में 4000 से 6000 के बीच रैंक पर एडमिशन मिल सकता है.

आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST और OBC के लिए रैंक की सीमा थोड़ी अधिक होती है. इससे उन्हें थोड़ा फायदा मिलता है. हालांकि, बेहतर ब्रांच के लिए कम रैंक होना जरूरी होता है. हालांकि, ये रैंक पिछले कुछ सालों के एडमिशन प्रोसेस पर तैयार हुआ है.

IIT BHU की एक साल की फीस

IIT BHU में पढ़ाई का कुल खर्च भी छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अहम सवाल होता है. सामान्य वर्ग (General/EWS/OBC) के लिए BTech कोर्स की एक साल की फीस लगभग 2,00,000 से 2,25,000 रुपये के बीच होती है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, लाइब्रेरी चार्ज और अन्य सुविधा शुल्क शामिल होते हैं. फीस स्ट्रक्चर देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

IIT BHU BTech Admission Fees Structure यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

वहीं, SC/ST और PwD वर्ग के छात्रों को ट्यूशन फीस में पूरी छूट मिलती है. उन्हें केवल हॉस्टल, मेस और अन्य जरूरी शुल्क देना होता है, जो कि लगभग 20,000 रुपये से 30,000 रुपये् सालाना होता है. छात्रों को इंस्टीट्यूट की तरफ से स्कॉलरशिप और आर्थिक सहायता भी दी जाती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को राहत मिलती है.

IIT BHU Category Wise Fees: कैटेगरी वाइज फीस डिटेल्स

आईआईटी बीएचयू में कैटेगरी वाइज फीस स्ट्रक्चर साल 2019-20 के लिए उपलब्ध है. इसमें तीन कैटेगरी में फीस लिया जाता है. पहली कैटेगरी जनरल, ओबीसी और EWS की होती है, जिसमें फैमिली इनकम 5 लाख से अधिक होने पर कुल एक सेमेस्टर की फीस 1,21,464 रुपये होती है.

जिन छात्रों की फैमिली इनकम 1 लाख से 5 लाख रुपये तक होती है. उनकी फीस 54,798 रुपये हर सेमेस्टर की होती है. वहीं, 1 लाख से कम इनकम वालों की फीस 21,465 रुपये होती है. ये फीस स्ट्रक्चर साल 2019-20 के आधार पर तैयार है. लेटेस्ट फीस स्ट्रक्चर वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: सरकारी बैंक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, इस दिन होगा क्लर्क और PO Exam

Ravi Mallick
Ravi Mallick
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं. यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए लखनऊ आया और स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. पढ़ाई के दौरान लखनऊ में रहकर साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को करीब से देखा. डिजिटल युग में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से हुई. साल 2020 से TV9 भारतवर्ष के साथ जुड़ा रहा. यहां शुरुआत वर्ल्ड की खबरों से हुई. फ‍िर एजुकेशन सेक्शन के साथ काम करते हुए 3 साल पूरे कर लिए. फरवरी 2024 से मार्च 2025 तक Times Network में एजुकेशन टीम के साथ काम किया. मार्च 2025 से प्रभात खबर में एजुकेशन टीम लीड कर रहा हूं. रोजगार, स्कूली शिक्षा, बोर्ड परीक्षा और रिजल्ट पर काम करने का मौका मिला. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel