Top Bcom College in India: आज के समय में कॉमर्स के स्टूडेंट्स के बीच Bcom (बैचलर ऑफ कॉमर्स) सबसे पॉपुलर डिग्री कोर्स बना हुआ है. अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग और मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में करियर बनाने के लिए सही कॉलेज का सेलेक्शन करना बहुत जरूरी है. देश में कई पॉपुलर कॉलेज बीकॉम कोर्स (Top Bcom College) कराते हैं, जहां बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे प्लेसमेंट के भी अवसर मिलते हैं. आइए जानते हैं कि भारत के बेस्ट 5 Bcom कॉलेज (Top Bcom College in India) कौन-कौन से हैं.
Top Bcom College in India: इंडिया के टॉप 5 Bcom कॉलेज
- श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC),दिल्ली
- हिन्दू कॉलेज ,दिल्ली यूनिवर्सिटी
- हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
- लेडी श्री राम कॉलेज (LSR), दिल्ली
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक पॉपुलर कॉलेज है और इसे इंडिया का सबसे अच्छा Bcom और Bcom(Honrs) कॉलेज माना जाता है. यह कॉलेज अपनी अच्छी फैकल्टी, पढ़ाई और शानदार प्लेसमेंट के लिए मशहूर है. SRCC में देश के टॉप मेरिट वाले स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं. यहां से पढ़े स्टूडेंट्स CA, CS, बैंकिंग, एमबीए और कॉरपोरेट सेक्टर में हाई पोस्ट में है. यहां एडमिशन के लिए CUET(कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेनेंस टेस्ट) एग्जाम देना होती है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को यहां एडमिशन लेना है, वो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट srcc.edu चेक कर सकते हैं.
हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेज में से एक है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ रिसर्च, सेमिनार और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटी पर भी खास ध्यान दिया जाता है. NIRF Ranking 2025 में इस कॉलेज को टॉप कॉलेजों की लिस्ट में रैंक 1 मिला है. अनुभवी फैकल्टी, अच्छी लाइब्रेरी और अच्छा प्लेसमेंट सपोर्ट कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं. यहां से पास-आउट स्टूडेंट्स बैंकिंग, सिविल सर्विस, फाइनेंस जैसे सेक्टर में अपना करियर बना रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट hinducollege.ac.in चेक कर सकते हैं.
हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रमुख कॉलेजों में से एक है. यह कॉलेज अपनी पढ़ाई और अच्छे माहौल के लिए जाना जाता है. यहां मॉडर्न सिलेबस, अनुभवी प्रोफेसर और मजबूत अकादमिक सिस्टम स्टूडेंट्स को कॉमर्स की अच्छी समझ प्रदान करते है. हंसराज कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड लगातार बेहतर रहा है, जहां बच्चे बैंकिंग, कॉर्पोरेट सेक्टर में अपना करियर मजबूत कर रहे हैं. जो स्टूडेंट्स एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं, वो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट hansrajcollege.ac.in चेक कर सकते हैं.
लेडी श्री राम कॉलेज (LSR), दिल्ली
दिल्ली में स्थित लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक पॉपुलर कॉलेज है. यह कॉलेज खास तौर पर Bcom कोर्स के लिए ही जाना जाता है. यहां पढ़ाई के साथ-साथ लिडरशिप और रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. यहां से पढ़ी छात्राएं बैंकिंग, मैनेजमेंट और फाइनेंस जैसे सेक्टर में अपना करियर बना रही हैं. जिन छात्राओं को LSR, Delhi में एडमिशन लेना है, वो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट lsr.edu.in चेक कर सकते हैं.
Lady Sri Ram College Delhi Bcom Course Details
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
लोयोला कॉलेज, चेन्नई के सबसे पॉपुलर ऑटोनॉमस कॉलेजों में से एक है और कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए मशहूर है. Bcom कोर्स के लिए यह कॉलेज दक्षिण भारत के टॉप इंस्टीट्यूट में गिना जाता है. अनुभवी फैकल्टी, मॉडर्न इन्फ्रस्ट्रक्चर और अच्छा प्लेसमेंट सपोर्ट कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेहतर करियर चुनने का मौका देती है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेना है, वो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट loyolacollege.edu चेक कर सकते हैं.
सही कॉलेज का चयन भविष्य की दिशा तय करता है. ऐसे में किसी भी कॉलेज (Top Bcom College in India) में एडमिशन लेने से पहले छात्र कोर्स, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले लें.
-(स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: पटना में करें BCA की पढ़ाई, देखें टॉप कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

