BCA Top College in Patna: आज के समय में कंप्यूटर और आईटी सेक्टर में बढ़ते अवसरों के कारण BCA (Bachelor of Computer Science) कोर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. पटना में BCA कोर्स के लिए कई कॉलेज हैं, जहां अच्छी पढ़ाई और बेहतर करियर चुनने की सुविधा मिलती है. इन कॉलेजों में अच्छा प्लेसमेंट, फीस, कॉर्सेस और अन्य कई सुविधाएं मिलती है जो करियर को और बेहतर बनाने में मदद करती है. आइए जानते हैं कि पटना के टॉप बीसीए कॉलेज कौन-कौन से हैं, साथ ही इनके फीस स्ट्रक्चर और इस कोर्स के बाद करियर के अवसर पर भी नजर डालते हैं.
पटना के टॉप 5 बीसीए कॉलेज (BCA Top College in Patna)
- IIBM Patna (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिसनेस मैनेजमेंट), पटना
- सिमेज ग्रुप ऑफ कॉलेज, पटना
- अनुराग नारायण कॉलेज (AN कॉलेज ), पटना
- मगध महिला कॉलेज, पटना
- पटना साइंस कॉलेज, पटना
IIBM Patna (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिसनेस मैनेजमेंट)
यह पटना के टॉप प्राइवेट इंस्टीट्यूट में से एक है. यह कॉलेज बीसीए, बीबीए और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए पॉपुलर है. यहां स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट और कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स कराई जाती है, ताकि वे अच्छी नौकरी या बिसनेस के लिए तैयार हो सकें. कम फीस और आसान एडमिशन प्रोसेस के कारण यह कॉलेज कई स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुकी है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट ibm.com चेक कर सकते हैं.
CIMAGE ग्रुप ऑफ कॉलेज , पटना
CIMAGE कॉलेज पटना के मशहूर बीसीए कॉलेज में से एक है. यहां कंप्यूटर शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. प्रैक्टिकल पढ़ाई, मॉडर्न लैब और प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं इसकी बड़ी खासियत मानी जाती है. आईटी और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए अच्छा इंस्टीट्यूट माना जाता है. जिन छात्रों को बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे इस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट cimage.in चेक कर सकते हैं .
अनुराग नारायण कॉलेज, पटना
AN कॉलेज पटना का एक बहुत पुराना और भरोसेमंद कॉलेज है. यहां बीसीए कोर्स उपलब्ध है और अन्य प्राइवेट इंस्टीट्यूट की तुलना में यहां फीस कम है. सरकारी कॉलेज होने के कारण भारी संख्या में स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. जो छात्र बीसीए कोर्स करने की इच्छा रखते हैं वो कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट ancpatna.ac.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
AN College Patna BCA Course Details Check Here
मगध महिला कॉलेज, पटना
यह कॉलेज छात्राओं के लिए बेस्ट माना गया है. पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस कॉलेज की फीस बहुत कम है. यहां बीसीए कोर्स की पढ़ाई अच्छी होती है. यह कॉलेज कम फीस और अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है, जिन छात्राओं को यहां एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट magadhmahilacollege.org चेक कर सकती हैं.
पटना साइंस कॉलेज, पटना
पटना साइंस कॉलेज कंप्यूटर एजुकेशन के लिए अच्छा कॉलेज जाना जाता है. यहां बीसीए कोर्स के लिए काफी अच्छे फैकल्टी उपलब्ध हैं. यहां एडमिशन लेने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट patnasciencecollege.ac.in पर जाकर फीस, एडमिशन प्रोसेस और प्लेसमेंट चेक कर सकते हैं.
-(स्मिता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: रांची के टॉप BCA कॉलेज, कैंपस प्लेसमेंट के लिए मशहूर

