Ranchi Top BCA College: क्या आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर (IT Sector Career) बनाने की सोच रहे हैं. साथ ही रांची में बीसीए कोर्स कराने वाले बेस्ट कॉलेज की खोज कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. अपने करियर को स्टार्ट करने से पहले बीसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी, फीस और स्कोप के बारे में जानना जरूरी है. यह आर्टिकल रांची में बीसीए कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for BCA) के बारे में सब कुछ समझने में मदद करेगा.
रांची में कई ऐसे रेपुटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं जो आईटी सेक्टर में करियर मजबूत बनाने के लिए छात्रों को बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स (BCA Course) प्रवाइड करते हैं. इस आर्टिकल में रांची के कई बेस्ट बीसीए कॉलेज, टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट, उनके फीस स्ट्रक्चर और बीसीए कोर्स के बाद करियर के अवसरों में बताया गया है.
Top BCA College in Ranchi: रांची के टॉप बीसीए कॉलेज
यहां प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट दी गई है जो बीसीए कोर्स प्रदान करते हैं:-
- उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, रांची
- बीआईटी मेसरा , रांची
- आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, झारखंड
- ऐमिटी यूनिवर्सिटी, रांची
- आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, रांची
उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी मॉडर्न ऐकडेमिक अप्रोच, स्किल्ड फैकल्टी मेम्बर और छात्रों को बेहतर करियर देने के लिए रांची के बेस्ट बीसीए कॉलेज की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में जिन छात्रों को इस कॉलेज में बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट umu.ac.com चेक कर सकते हैं.
बीआईटी मेसरा, रांची
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, मेसरा रांची में है. यह एक टेक्निकल एंड इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. बीआईटी मेसरा भारत के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट में से एक है. यहां माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, डलॉइट जैसी कंपनी प्लेसमेंट देने के लिए आती है. जिन छात्रों को इस कॉलेज में बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट bitmesra.ac.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
ICFAI यूनिवर्सिटी, झारखंड
यह झारखंड में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसे झारखंड स्टेट ऐक्ट के तहत एस्टैब्लिश किया गया है और इसे यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है. यहां बीसीए कोर्स के लिए बहुत सारे इंटर्नशिप, प्लेसमेंट की ऑफर भी आते हैं. जिन छात्रों को इस कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट iujharkhand.edu.in चेक कर सकते हैं.
Amity University, रांची
यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जो ऐमिटी एजुकेशन ग्रुप का हिस्सा है. यह कॉलेज यूजीसी से मान्यता प्राप्त है. यहां कैंपस में लाइब्रेरी और हॉस्टल की भी सुविधा दी गई है. एमिटी यूनिवर्सिटी अपने कैंपस प्लेसमेंट के लिए मशहूर है. ऐसे में जिन छात्रों को यहां बीसीए कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, वे कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट amity.edu.in में जाकर चेक कर सकते हैं.
RVS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
यह एक प्राइवेट और इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो रांची से कुछ दूर स्थित जमेशदपुर में है. यहां बीसीए में जैसे साइबर सिक्युरिटी, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी स्किल बढ़ाने में छात्रों को मदद करते हैं. जिन छात्रों को यहां एडमिशन लेना है, वे कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट rvscollege.ac.in विजिट कर सकते हैं.
-(स्मिता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बिहार का टॉप बीटेक कॉलेज, Microsoft से Amazon जैसी कंपनी का बना फेवरेट
नोट: यह आर्टिकल करियर गाइड के उद्देश्य से तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसमें बताए गए किसी भी कॉलेज को रैंक नहीं देता है या किसी को बेहतर या खराब नहीं कहता है.

