28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Starlink: बांग्लादेश पहुंची एलन मस्क की स्टारलिंक, सैटेलाइट से मुहैया कराएगी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस

Starlink In Bangladesh: मंगलवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार, मुहम्मद यूनुस के एक सहयोगी ने बताया कि एलन मस्क की स्पेसएक्स द्वारा संचालित सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, स्टारलिंक ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश में परिचालन शुरू कर दिया है. देश के अंतरिम सरकार ने 9 अप्रैल को हुए ट्रायल रन के बाद स्टारलिंक को अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी है.

Starlink In Bangladesh: दुनिया के दिग्गज अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अब बांग्लादेश पहुंच गई है. वह बांग्लादेश के लोगों को सैटेलाइट से सीधे इंटरनेट की सेवा मुहैया कराएगी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक सहयोगी ने मंगलवार को बताया कि एलन मस्क की स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली स्टारलिंक ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश में अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 9 अप्रैल को हुए ट्रायल रन के बाद स्टारलिंक को अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी है. स्टारलिंक का उद्देश्य देश के दूरदराज इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना है. यह कदम देश के दूरदराज और बिना इंटरनेट वाले क्षेत्रों में उच्च गति और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने की दिशा में एक पहल है. 

देश के गांव में पहुंचा असीमित डेटा

मोहम्मद यूनुस के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक फैज अतायेब ने फेसबुक पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा, ‘स्टारलिंक आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश में लॉन्च हो गया है. उन्होंने सोमवार दोपहर मुझे फोन करके इसकी जानकारी दी और मंगलवार की सुबह अपने एक्स हैंडल पर इसकी पुष्टि की. ‘उन्होंने कहा कि लोग 300 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) तक की गति से असीमित डेटा का उपयोग कर सकते हैं.

सेवा की फीस और उपलब्धता

स्टारलिंक की सेवा अब पूरे बांग्लादेश में उपलब्ध है. लोगों को सेवा के लिए हर महीने 4,200 टका (2,946 रुपये) की भरपाई करनी होगी, जबकि एक बार सेटअप उपकरण की फीस 47,000 टका (32,970 रुपये) तय की गई है.

राजनीतिक अस्थिरता में भी निरंतर कनेक्टिविटी

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद, सरकार ने इंटरनेट सेवाओं की विश्वसनीयता को प्राथमिकता दी है. यूनुस ने स्टारलिंक की तकनीक को राजनीतिक अस्थिरता के दौरान भी निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने वाला बताया है.

स्थानीय कंपनियों के साथ समझौता

स्टारलिंक ने बांग्लादेश में अपने संचालन के लिए स्थानीय कंपनियों के साथ समझौते किए हैं, जिसमें लैन्ड एलोकेशन, कंस्ट्रक्शन सपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर के मेंटेनेंस शामिल हैं. यह पहल देश के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करने में मदद करेगी.

Also Read: SBI FD Rate: एसबीआई की एफडी पर अब मिलेगा कम रिटर्न, 16 मई से रेट में कटौती

दूर के क्षेत्रों में प्रभाव

स्टारलिंक की सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों में लाभकारी होगी जहाँ पारंपरिक फाइबर-आधारित इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, जैसे कि चटगाँव हिल ट्रैक्ट्स और बॉर्डर के पास वाले इलाके.

Also Read: Turkish Goods Boycott: भारत का तुर्किए पर प्रहार, 315 मिलियन डॉलर का घाटा, आयात पर लगाई रोक 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel