11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरमनप्रीत कौर बनीं टीएमटी सरिया का ब्रांड एंबेसडर, श्याम स्टील ने किया ऐलान

Brand Ambassador: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को श्याम स्टील ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इस साझेदारी के तहत वह कंपनी के डिजिटल होम-बिल्डिंग असिस्टेंस प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी, जो घर निर्माण की पूरी प्रक्रिया में लोगों की मदद करता है. कंपनी का कहना है कि यह करार भरोसे, गुणवत्ता और महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.

Brand Ambassador: टीएमटी सरिया बनाने वाली प्रमुख कंपनी श्याम स्टील ने बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है. इस साझेदारी के जरिए कंपनी न केवल अपने ब्रांड की विश्वसनीयता को और मजबूत करना चाहती है, बल्कि डिजिटल माध्यम से घर निर्माण सेवाओं को भी नए स्तर पर ले जाने की योजना बना रही है. कंपनी का मानना है कि हरमनप्रीत कौर जैसी सशक्त और भरोसेमंद खिलाड़ी का जुड़ना उसके मूल्यों को प्रभावी ढंग से दर्शाता है.

डिजिटल घर निर्माण मंच से जुड़ेंगी कौर

इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत कौर श्याम स्टील के डिजिटल होम-बिल्डिंग असिस्टेंस प्लेटफॉर्म से सक्रिय रूप से जुड़ेंगी. यह मंच घर बनाने की पूरी प्रक्रिया में घर मालिकों की मदद करता है, जिसमें प्लानिंग, डिजाइन, सामग्री का चयन, निर्माण से जुड़े संसाधन और अंत में घर का कब्जा लेने तक हर चरण में मार्गदर्शन शामिल है. कंपनी का उद्देश्य है कि आम लोग तकनीक की मदद से घर निर्माण को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बना सकें.

अनुशासन और भरोसे के मूल्यों पर आधारित साझेदारी

इस अवसर पर श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा कि यह साझेदारी अनुशासन, संकल्प और विश्वसनीयता जैसे मूल्यों में साझा विश्वास को दर्शाती है, जो कंपनी और हरमनप्रीत कौर दोनों की पहचान हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हरमनप्रीत ने अपने खेल से निरंतरता और नेतृत्व का परिचय दिया है, वैसे ही श्याम स्टील भी निर्माण क्षेत्र में गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक बनना चाहता है.

मजबूत भारत के विजन से जुड़ा करार

हरमनप्रीत कौर ने इस साझेदारी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्याम स्टील का सटीक और जिम्मेदार विकल्पों के जरिए एक मजबूत भारत बनाने का दृष्टिकोण उनके अपने अनुभव से मेल खाता है. एक खिलाड़ी और टीम की कप्तान के रूप में उन्होंने हमेशा मजबूत नींव, सही फैसलों और टीमवर्क को प्राथमिकता दी है. उनके अनुसार, घर निर्माण भी जीवन के सबसे अहम फैसलों में से एक है, जहां गुणवत्ता और भरोसा सबसे जरूरी होते हैं.

महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर कंपनी का फोकस

कंपनी ने इस साझेदारी को महिलाओं की बदलती भूमिका से भी जोड़ा है. श्याम स्टील के अनुसार, आज महिलाएं घर निर्माण, सुरक्षा और दीर्घकालिक निवेश से जुड़े फैसलों में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर का नेतृत्व, आत्मविश्वास और लचीलापन ब्रांड के जिम्मेदारी के साथ ताकत वाले मूल विचार को मजबूती देता है.

इसे भी पढ़ें: 12-1-2026 को एलआईसी करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान

समावेशी सोच को मिलेगा बढ़ावा

कंपनी की निदेशक मेघा बरीवाला गुप्ता ने कहा कि अब महिलाएं घर बनाने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में मुख्य निर्णयकर्ता बन चुकी हैं. उन्होंने बताया कि हरमनप्रीत कौर के साथ यह साझेदारी श्याम स्टील की समावेशी सोच और बदलते भारत की जरूरतों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कंपनी को उम्मीद है कि यह कदम उसे नए उपभोक्ताओं से जोड़ने और ब्रांड की सामाजिक पहचान को मजबूत करने में मदद करेगा.

इसे भी पढ़ें: डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले सावधान! इन 7 गलतियों से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, रहें सतर्क

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel