10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12-1-2026 को एलआईसी करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान

LIC Jeevan Utsav Plan: एलआईसी 12 जनवरी 2026 को अपना नया इंश्योरेंस प्रोडक्ट जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान लॉन्च करने जा रहा है. यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा, जो पूरे भारत में रिटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. इस प्लान में एक बार प्रीमियम जमा कर लंबे समय के लिए गारंटीड लाभ और आजीवन वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.

LIC Jeevan Utsav Plan: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) 12 जनवरी 2026 को इंश्योरेंस मार्केट में एक बड़ा धमाका करने जा रहा है. खबर है कि एलआईसी मार्केट में अपना नया इंश्योरेंस प्रोडक्ट एलआईसी जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. एलआईसी के मुताबिक, यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल सेविंग्स और होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान होगा, जिसे घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा.

पूरे भारत में उपलब्ध होगा एलआईसी जीवन उत्सव प्लान

एलआईसी ने सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन, 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत दी गई जानकारी में बताया कि यह नया प्लान पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसका मुख्य फोकस रिटेल ग्राहकों पर रहेगा. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके अलावा, बीएसई और एनएसई को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

नॉन-पार्टिसिपेटिंग है एलआईसी जीवन उत्सव प्लान

एलआईसी का जीवन उत्सव प्लान नॉन-पार्टिसिपेटिंग है. इसका मतलब यह हुआ कि पॉलिसीधारकों को कंपनी के मुनाफे या सरप्लस में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी. इसके अलावा, यह नॉन-लिंक्ड भी है. इसका नॉन-लिंक्ड होने का मतलब यह है कि इस पॉलिसी के फायदे शेयर बाजार या किसी अन्य निवेश साधन के प्रदर्शन के साथ जुड़े नहीं होंगे. इस तरह के प्लान आमतौर पर उन निवेशकों के लिए बनाए जाते हैं, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर गारंटीड और स्थिर लाभ चाहते हैं.

एक बार में ही जमा करना होगा प्रीमियम का पैसा

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान एक सिंगल प्रीमियम प्लान होगा. इसका मतलब यह है कि पॉलिसीधारक को पूरी प्रीमियम राशि एक बार में जमा करनी होगी. इसके बदले उसे लंबे समय के लिए एकमुश्त फायदे मिलेंगे. कंपनी के अनुसार, यह प्रोडक्ट इंश्योरेंस सुरक्षा के साथ सेविंग्स कंपोनेंट को जोड़ता है और पूरे जीवन का कवरेज देता है. सिंगल प्रीमियम मॉडल उन लोगों के लिए आकर्षक माना जाता है, जो एकमुश्त निवेश कर भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें: 2026 में सस्ता हो सकता है सोना लेकिन अमेरिका बिगाड़ेगा खेल, आईसीआईसीआई डायरेक्ट की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

एलआईसी जीवन उत्सव प्लान के फायदे

एलआईसी जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत प्रीमियम भुगतान अवधि के 3-6 साल बाद बीमा राशि के 10% का गारंटीड वार्षिक भुगतान शुरू होता है, जिससे आजीवन वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है. प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीड अतिरिक्त 5-16 वर्षों की सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि वाले संपूर्ण जीवन बीमा के साथ स्थायी लाभ प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Kotak Mutual Fund: पैसा कमाने का नया अड्डा! कोटक म्यूचुअल फंड लेकर आया डिविडेंड यील्ड फंड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel