8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kotak Mutual Fund: पैसा कमाने का नया अड्डा! कोटक म्यूचुअल फंड लेकर आया डिविडेंड यील्ड फंड

Kotak Mutual Fund: कोटक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए कोटक डिविडेंड यील्ड फंड लॉन्च किया है, जो मजबूत और लगातार डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करेगा. यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ और डिविडेंड इनकम का अवसर देती है. इसका एनएफओ 5 से 19 जनवरी 2026 तक खुला है, जिसमें 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

Kotak Mutual Fund: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (KMAMC) ने निवेशकों के लिए एक नया इक्विटी फंड कोटक डिविडेंड यील्ड फंड को लॉन्च किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह मुख्य रूप से उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी, जिनका डिविडेंड देने का रिकॉर्ड मजबूत और लगातार रहा है. इस फंड का उद्देश्य लॉन्ग-टर्म कैपिटल ग्रोथ के साथ-साथ डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन के अवसर प्रदान करना है.

कब खुलेगा और कब बंद होगा एनएफओ

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 5 जनवरी, 2026 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 19 जनवरी, 2026 को बंद होगा. निवेशक इस अवधि के दौरान न्यूनतम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि इसके बाद किसी भी राशि का निवेश संभव होगा.

किन कंपनियों में करेगा निवेश

यह फंड उन कंपनियों पर फोकस करेगा, जिन्होंने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में से कम से कम एक साल में डिविडेंड दिया हो. फंड का लक्ष्य ऐसी कंपनियों का चयन करना है, जो न केवल डिविडेंड देने में सक्षम हों, बल्कि उनके बिजनेस फंडामेंटल भी मजबूत हों. इसमें कैश फ्लो, कमाई की ग्रोथ क्षमता, बिजनेस मॉडल की स्थिरता और मैनेजमेंट की गुणवत्ता जैसे अहम पहलुओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

डायवर्सिफिकेशन और स्थिरता पर जोर

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने की रणनीति अपनाएगा. इसमें विभिन्न सेक्टरों की मैच्योर और स्थिर कंपनियों को शामिल किया जाएगा, ताकि जोखिम को संतुलित किया जा सके. इसका उद्देश्य निवेशकों को संभावित डिविडेंड इनकम के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन का लाभ देना है.

क्या कहते हैं मैनेजिंग डायरेक्टर

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा कि डिविडेंड देने वाली कंपनियां आमतौर पर मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस और शेयरहोल्डर वैल्यू पर फोकस को दर्शाती हैं. उन्होंने कहा कि कोटक डिविडेंड यील्ड फंड ऐसे ही व्यवसायों की ग्रोथ और स्थिरता से निवेशकों को जोड़ने के लिए तैयार किया गया है. मौजूदा बाजार परिस्थितियों में स्थायी डिविडेंड देने वाली कंपनियां पोर्टफोलियो में गुणवत्ता और मजबूती जोड़ सकती हैं.

फंड मैनेजर की रणनीति

इस फंड की जिम्मेदारी फंड मैनेजर शिबानी कुरियन सिरकार के पास होगी. उन्होंने बताया कि फंड में अनुशासित निवेश प्रक्रिया और गहन रिसर्च को मिलाकर स्टॉक चयन किया जाएगा. फोकस उन कंपनियों पर रहेगा जो लगातार हेल्दी कैश फ्लो जनरेट करती हैं और शेयरधारकों को रिवॉर्ड देती हैं. उनका मानना है कि ऐसी कंपनियां लंबे समय में स्थायी मूल्य का निर्माण करती हैं.

समय-समय पर पोर्टफोलियो की समीक्षा

कोटक डिविडेंड यील्ड फंड में फाइनेंशियल मजबूती और मैनेजमेंट क्वालिटी के लिए सख्त फिल्टर लागू किए जाएंगे. डिविडेंड के अवसरों को बेहतर तरीके से भुनाने के लिए पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि यह फंड के निवेश उद्देश्यों के अनुरूप बना रहे.

निवेश से पहले क्या रखें ध्यान

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह स्कीम किसी भी तरह के रिटर्न या भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं देती. निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट और टैक्स सलाहकार से परामर्श जरूर लें, ताकि यह तय किया जा सके कि यह फंड उनकी जोखिम क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: Venezuela Crisis: वेनेजुएला संकट से सोने-चांदी और कच्चे तेल पर प्रभाव नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

निवेशकों के लिए नया अवसर

कुल मिलाकर, कोटक डिविडेंड यील्ड फंड उन निवेशकों के लिए एक नया अवसर पेश करता है, जो स्थिर डिविडेंड इनकम के साथ लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की तलाश में हैं. मजबूत फंडामेंटल, डायवर्सिफिकेशन और अनुशासित निवेश प्रक्रिया के साथ यह फंड बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश करेगा.

इसे भी पढ़ें: Cryptocurrency पर बढ़ी सरकार की सख्ती, 1 साल में 49 एक्सचेंज एफआईयू के पास रजिस्टर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel