Share Market:भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में अपनी तेजी जारी रखी. निफ्टी 50 सूचकांक ने 23,751.50 पर शुरुआत की, जो 93.15 अंकों या 0.39% की बढ़त के साथ खुला. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 311.90 अंकों या 0.40% की तेजी के साथ 78,296.28 के स्तर पर खुला.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी से उछाल
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के कारण है. हालांकि, बाजार के सामने कुछ चुनौतियां भी बनी हुई हैं, क्योंकि 2 अप्रैल को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए व्यापार शुल्कों की घोषणा की उम्मीद है.
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एएनआई को बताया, “भारतीय बाजार एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) की तेज शॉर्ट कवरिंग और कुछ घरेलू निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी से लाभान्वित हो रहे हैं. ये वे निवेशक हैं, जिन्होंने पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांकों में 4% और व्यापक सूचकांकों में 7% से अधिक की तेजी को गलत तरीके से आंका था. एफपीआई की शुद्ध नकद प्रवाह दिसंबर और सितंबर 2024 के बाद पहली बार सकारात्मक हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा, “वैश्विक धारणा में सुधार का भी बाजार को लाभ मिल रहा है. हालांकि 2 अप्रैल को वैश्विक व्यापार के लिए एक चुनौती बनी हुई है. वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रंप के ‘रीसिप्रोकल टैरिफ्स’ अपेक्षाकृत कम व्यापक होंगे और कई सेक्टरों और देशों को इससे छूट दी जाएगी, जिससे वैश्विक बाजार में राहत देखी गई है.”
शीर्ष लाभ और हानि वाले स्टॉक्स
निफ्टी 50 के शुरुआती सत्र में प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में UltraTech Cement, HCL Tech, TCS, Infosys और Wipro शामिल रहे. वहीं, प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में Dr. Reddy’s, Britannia, IndusInd Bank और Apollo Hospitals शामिल थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.