26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीन-अमेरिका में Trade War छिड़ने के डर से डॉलर के सामने पस्त पड़ा रुपया, 64 पैसे का लगा गया गोता

अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध (Trade War) भड़कने की आशंका के से सोमवार को रुपये का चार दिनों की मजबूती का सिलसिला थम गया.

मुंबई : अमेरिका और चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध (Trade War) भड़कने की आशंका के से सोमवार को रुपये का चार दिनों की मजबूती का सिलसिला थम गया. अंतरबैंकिंग बाजार में रुपये की विनिमय दर 64 पैसे गिरकर 75.73 प्रति डॉलर पर बंद हुई. कारोबारियों ने कहा कि रुपये पर घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा अमेरिकी डॉलर की मजबूती का भी दबाव रहा. रेलिगेयर ब्रोकिंग की उपाध्यक्ष (धातु, ऊर्जा व मुद्रा शोध) सुगंधा सचदेवा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के ऊपर नये शुल्क लगाने की धमकी दी है. इसकी वजह से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में डॉलर की खरीदारी की, जिससे डॉलर मजबूत हुआ. छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.27 फीसदी बढ़कर 99.35 पर पहुंच गया.

Also Read: कोरोना से राहत के लिए रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद रुपया 81 पैसे उछला

सचदेवा ने कहा कि घरेलू व वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण भी रुपये पर दबाव बना हुआ है. कारोबार की शुरुआत में रुपया गिरावट के साथ 75.70 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान इसमें और गिरावट आयी. यह अंतत: प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर 64 पैसे गिरकर 75.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 75.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा बाजार शुक्रवार को महाराष्ट्र दिवस के कारण बंद था.

सचदेवा ने कहा कि आने वाले समय में व्यापार युद्ध की आशंकाओं से आर्थिक सुधार के टलने की चिंताएं उभर सकती हैं. रुपये पर इसका दबाव रह सकता है. रुपया आने वाले समय में निकट भविष्य में 75.20 प्रति डॉलर और 76.60 प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है. इनके अलावा, कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के बढ़ने का भी रुपये पर दबाव है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 42,530 पर पहुंच गयी. इससे मरने वालों की संख्या भी 1,370 के पार चली गयी. घरेलू बाजार में सेंसेक्स 1,891.69 अंक की गिरावट के साथ 31,825.93 अंक पर और निफ्टी 540.75 अंक की गिरावट के साथ 9,319.15 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें