37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : कल से बिहार-झारखंड के इन रूटों पर रेलवे शुरू करेगा स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम-टेबल

भारतीय रेलवे के अनुसार, 10 अगस्त से गाड़ी संख्या 03205/ 03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया है.

IRCTC/Indian Railways Latest News : कोरोना महामारी का साया घटने के साथ ही भारतीय रेलवे ने सवारियों की संख्या को देखते हुए धीरे-धीरे रेल सेवाओं को दोबारा बहाल करना शुरू कर दिया है. खबर यह है कि कल से यानी 10 अगस्त से बिहार-झारखंड की सवारियों की संख्या के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने ट्रेन सेवाओं में विस्तार करना शुरू कर दिया है. 10 अगस्त यानी मंगलवार से इन दोनों राज्यों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल पैसेजेंर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

भारतीय रेलवे के अनुसार, 10 अगस्त से गाड़ी संख्या 03205/ 03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया है. इस ट्रेन में सेकेंड सिटिंग के पांच, स्लीपर के छह, एसी-3 के दो सहित कुल 15 कोचों का समायोजन होगा.

03205-06 सहरसा- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सहरसा से प्रतिदिन 23.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियापुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 04.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वहीं 03206 पाटलिपुत्र- सहरसा स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर तीन बजे सहरसा पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे ने ट्रेन 03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल को दिनांक 10.08.2021 से प्रतिदिन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो से दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और 22.05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी. 13 अगस्त 2021 को ट्रेन नंबर 03362 प्रतिदिन बरवाडीह से सुबह 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2.40 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो स्टेशन पहुंचेगी.

इसके अलावा, रेलवे ने बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 11 अगस्त 2021 से ट्रेन संख्या 03363 बरवाडीह- डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बरवाडीह से शाम 5.00 बजे प्रस्थान करेगी रात 10.00 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी, वहीं दूसरी और से 12 अगस्त 2021 से ये ट्रेन डेहरी ऑन सोन से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करेगी 11.20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

Also Read: रेलवे में नौकरी के नाम पर झारखंड में बंगाल के लोगों से ठगी, ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचे तो खुला राज

इसके अलावा, उत्तर पश्चिम रेलवे ने नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल ट्रेन को 7 से 9 अगस्त तक रद किया था, लेकिन अब इस इंटरलॉकिंग काम को फिलहाल रद कर दिया गया है. नान इंटरलाकिंग कार्य स्थगित होने से गाड़ी संख्या 05835 मंदसौर से उदयपुर स्पेशल ट्रेन का रि-स्टोरेशन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें