Honda: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुजरात के विथलापुर स्थित अपने प्लांट में चौथी उत्पादन लाइन स्थापित करने का ऐलान किया है. इस परियोजना के लिए कंपनी 920 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, और यह नई लाइन 2027 की पहली छमाही तक संचालन शुरू करेगी. इस परियोजना से 1,800 नए रोजगार अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है. नई उत्पादन लाइन के शुरू होने से विथलापुर प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.5 लाख यूनिट से बढ़कर 26.1 लाख यूनिट हो जाएगी, जिससे यह होंडा का विश्व स्तर पर सबसे बड़ा मोटरसाइकिल असेंबली प्लांट बन जाएगा.
भारत में निवेश जारी रखने की क्या है वजह
HMSI के अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल बाजार है और हम यहां निवेश जारी रखकर ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने और वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद उत्पाद प्रदान करने के लिए समर्पित हैं. ”
भारत में कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता
इस विस्तार के साथ, HMSI की भारत में कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.14 मिलियन यूनिट से बढ़कर लगभग 7 मिलियन यूनिट हो जाएगी. कंपनी के पास वर्तमान में मानेसर (हरियाणा), तापुकारा (राजस्थान), नरसापुरा (कर्नाटक) और विथलापुर (गुजरात) में चार उत्पादन प्लांट हैं.
परियोजना से उत्पन्न होंगे नए रोजगार के अवसर
नई उत्पादन लाइन 125cc श्रेणी की मोटरसाइकिलों के निर्माण पर केंद्रित होगी, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करेगी. इसके अलावा, इस परियोजना से 1,800 नए रोजगार अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. यह निवेश न केवल होंडा की उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि भारत को वैश्विक बाजारों के लिए एक प्रमुख निर्यात केंद्र भी बनाएगा.
Also Read: SBI FD Rate: एसबीआई की एफडी पर अब मिलेगा कम रिटर्न, 16 मई से रेट में कटौती
इंडस्ट्री में मांग को मिलेगा बढ़ावा
कंपनी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि इंकम टैक्स स्लैब में संशोधन और रेपो रेट में कटौती से ग्रामीण खरीदारों के हाथ में अधिक पैसा आएगा, जिससे इंडस्ट्री में मांग को बढ़ावा मिलेगा. कंपनी के अनुसार, हाल ही में लॉन्च की गई प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की अच्छी मांग देखी जा रही है, जिससे बिक्री संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,016 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.