9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sona Chandi Bhav: सोने में जबरदस्त उछाल, 1,100 रुपये बढ़कर 1,41,500 रुपये पहुंचा भाव

Sona Chandi Bhav: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को सोना 1,100 रुपये उछलकर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक संकेत, कमजोर डॉलर और अमेरिकी फेड के नरम रुख से सोने को सपोर्ट मिला. वहीं, चांदी भी 7,000 रुपये महंगी होकर 2,51,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Sona Chandi Bhav: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली. मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोना 1,100 रुपये उछलकर 1,41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, यह हालिया दिनों में सोने का सबसे ऊंचा स्तर है, जिसने निवेशकों और ज्वैलरी कारोबारियों दोनों का ध्यान खींचा है.

एक दिन पहले क्या था भाव?

सोमवार को दिल्ली के सर्राफा में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसके बाद मंगलवार को इसमें 1,100 रुपये की मजबूत बढ़त दर्ज की गई. सर्राफा संघ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और डॉलर में कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में खरीदारी बढ़ी, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिला.

कमजोर डॉलर और फेड के संकेतों से सोने को ताकत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, मंगलवार को सोने की तेजी को कमजोर अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों से बल मिला. उन्होंने कहा कि बाजार में आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हो रही हैं. जब भी ब्याज दरों में कटौती की संभावना बनती है, तो सोना निवेशकों के लिए ज्यादा आकर्षक हो जाता है, क्योंकि तब बॉन्ड जैसे विकल्पों से मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है.

चांदी में भी जोरदार उछाल, 7,000 रुपये महंगी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला. सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और चांदी 7,000 रुपये चढ़कर 2,51,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. चांदी में आई यह तेजी इंडस्ट्रियल डिमांड और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का संकेत मानी जा रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूत रहा सोना

वैश्विक बाजार की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई. हाजिर सोना 11.45 डॉलर यानी करीब 0.26% की बढ़त के साथ 4,460.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक, निवेशक इस समय सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है.

भू-राजनीतिक तनाव बढ़ा रहा है सोने की चमक

मिराए एसेट शेयरखान में जिंस मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिमों में बढ़ोतरी की वजह से सोने में सुरक्षित निवेश की मांग बनी हुई है. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ने पर निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे एसेट्स से पैसा निकालकर सोने की ओर जाते हैं. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना करीब 4,460 डॉलर प्रति औंस के आसपास मजबूती से टिका हुआ है.

विदेशी बाजार में चांदी भी मजबूत

विदेशी बाजार में भी चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। हाजिर चांदी 1.75 डॉलर यानी करीब 2.28% बढ़कर 78.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. यह तेजी इंडस्ट्रियल डिमांड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर में बढ़ती खपत और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का नतीजा मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ग्रोक के दुरुपयोग पर सरकार सख्त! एक्स को आखिरी मोहलत, 7 जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक डॉलर कमजोर रहता है और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर नरम रुख बना रहता है, तब तक सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव के साथ तेजी बनी रह सकती है. हालांकि, ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली का खतरा भी बना रहेगा. निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अंतरराष्ट्रीय संकेतों, डॉलर इंडेक्स और फेड की बैठकों पर करीबी नजर रखें.

इसे भी पढ़ें: 12-1-2026 को एलआईसी करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा जीवन उत्सव सिंगल प्रीमियम प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel