21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST Collection: फरवरी में भर गया सरकार का खजाना, 9.1% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

GST Cllection: फरवरी 2025 में भारत का जीएसटी संग्रह 9.1% बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंचा, जिससे घरेलू खपत और आर्थिक सुधार का संकेत मिला. घरेलू जीएसटी राजस्व 10.2% बढ़ा, जबकि आयात से संग्रह 5.4% बढ़ा.

GST Collection: फरवरी 2025 में भारत का सकल वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 9.1% बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था, जबकि जनवरी 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था. विशेषज्ञों का मानना है कि इस वृद्धि से घरेलू खपत और आर्थिक पुनरुद्धार का स्पष्ट संकेत मिलता है. इस दौरान घरेलू जीएसटी राजस्व 10.2% बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि आयात से मिलने वाला राजस्व 5.4% की वृद्धि के साथ 41,702 करोड़ रुपये रहा.

जीएसटी संग्रह के आंकड़े

  • केंद्रीय जीएसटी (CGST): 35,204 करोड़ रुपये
  • राज्य जीएसटी (SGST): 43,704 करोड़ रुपये
  • एकीकृत जीएसटी (IGST): 90,870 करोड़ रुपये
  • मुआवजा उपकर: 13,868 करोड़ रुपये

फरवरी में 20,889 करोड़ के रिफंड जारी

फरवरी 2025 में कुल 20,889 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 17.3% अधिक हैं. नतीजतन, शुद्ध जीएसटी संग्रह 8.1% की वृद्धि के साथ 1.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि फरवरी 2024 में यह 1.50 लाख करोड़ रुपये था.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

  • ईवाई के टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल के अनुसार, जीएसटी संग्रह के मजबूत आंकड़े यह दर्शाते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का मजबूती से सामना कर रही है.
  • केपीएमजी के अप्रत्यक्ष कर प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा कि घरेलू आपूर्ति पर जीएसटी संग्रह में 10.2% की वृद्धि और कुल मिलाकर 9.1% की बढ़ोतरी चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था के संभावित पुनरुद्धार का संकेत देती है.
    -डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एमएस मणि ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख विनिर्माण और उपभोक्ता राज्यों में जीएसटी संग्रह 10-20% तक बढ़ा है, जिससे घरेलू बाजार की मजबूती झलकती है.
  • जीएसटी संग्रह में यह सकारात्मक वृद्धि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था, बढ़ती खपत और व्यापार गतिविधियों में सुधार का संकेत देती है, जो आने वाले महीनों में और अधिक स्थिरता की उम्मीद पैदा करती है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel