13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो धन धना धन ऑफर की मियाद आज तक

नयी दिल्ली : रिलायंस ने जियो के धन धना धन ऑफर लेने की मियाद एक दिन के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाने वालों के लिए एक और मौका मिल गया है. ऐसे में जो ग्राहक 15 अप्रैल तक 309 या 509 रुपये में से कोई एक रिचार्ज […]

नयी दिल्ली : रिलायंस ने जियो के धन धना धन ऑफर लेने की मियाद एक दिन के लिए बढ़ा दी है. ऐसे में इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाने वालों के लिए एक और मौका मिल गया है. ऐसे में जो ग्राहक 15 अप्रैल तक 309 या 509 रुपये में से कोई एक रिचार्ज नहीं करा सके थे, उनके लिए आज का वक्त मिल गया. कंपनी अपने ग्राहकों को आज भी धन धना धन ऑफर के तहत रिचार्ज अलर्ट भेज रही है. कंपनी का कहना है कि धन धना धन ऑफर के तहत एक बार ही रिचार्ज ही कराया जा सकता है और 16 अप्रैल तक के पहले रिचार्ज को ही धन धना धन ऑफर के तहत मुफ्त डेटा और कॉलिंग की सुविधा 84 दिनों तक मिलेगी. दूसरे रिचार्ज से यह ऑफर लागू नहीं होगा.

समर सरप्राइज ऑफर को बंद किये जाने के बाद रिलायंस जियो ने ग्राहकों को लुभाने का नया तरीका निकाला और पेश किया गया धन धना धन ऑफर. इसके तहत दो नये प्लान लांच किये गये. ये प्लान 309 और 509 रुपये के हैं. दोनों प्लान में ग्राहकों को तीन महीने के लिए अनलिमिटेड सुविधा मिलेगी, फर्क सिर्फ डेटा का है.

रिलायंस जियो के इन दोनों ही प्लान की वैधता 28 दिन की है, लेकिन ऑफर के तहत ग्राहकों को 84 दिनों तक रीचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सुविधाएं मिलती रहेंगी. 309 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा. 509 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जायेगा और बाकी सुविधाएं 309 रुपये पैक वाली ही होंगी. बता दें कि जियो प्राइम मेंबर ही इस कीमत में ‘धन धना धन’ ऑफर का फायदा उठा सकेंगे.

अगर आप पहले से प्राइम मेंबर हैं तो आपको 309 रुपये और 509 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. जियो की वेबसाइट के मुताबिक, ये प्लान 349 और 549 रुपये के हैं और अभी ऑफर के तहत 40 रुपये की छूट दी जा रही है. गौरतलब है कि जियो अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक लगातार नयी स्कीम ला रही है. सबसे पहले कंपनी ने जियो वेलकम ऑफर, इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर, जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन और समर सरप्राइज ऑफर लांच किया था. नये ऑफर के तहत भी ग्राहकों को तीन महीने के लिए जियो की सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें