21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी, 259 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, निफ्टी 8,225 पर

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज 259 अंकों की बढ़त के साथ 26,653 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक की बढ़त के साथ 8,225 अंक पर बंद हुआ. […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज 259 अंकों की बढ़त के साथ 26,653 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 82 अंक की बढ़त के साथ 8,225 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. मिडकैप के शेयर जहां 132 अंक की तेजी के साथ बंद हुए, वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 156 अंक की तेजी दर्ज की गयी. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में 90 अंक ऊंचा रहा.

दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आज शाम जारी होने वाले आंकड़ों को लेकर बाजार में सकारात्मक रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 90.06 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 26,484.07 अंक रहा. क्षेत्रवार सूचकांक में स्वास्थ्य देखभाल, टिकाउ उपभोक्ता सामानों, रीयल्टी, तेल और गैस तथा सार्वजनिक उपक्रमों में मजबूती का रुख रहा.

शेयर ब्रोकर का कहना था कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली का जोर रहा. एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा. अमेरिका की अर्थव्यवस्था से भी मजबूती के समाचार थे. तीसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर वृद्धि के साथ आगे बढ़ी है. इन सब बातों का कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर रहा.

इसके अलावा आज शाम जारी होने वाले दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकडों को लेकर भी बाजार में अच्छी उम्मीद बंधी है. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंगसेंग बाजार 0.19 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.12 प्रतिशत ऊंचा रहा. हालांकि, शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.71 प्रतिशत नीचे आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें