नयी दिल्ली :नये बैंक लाइसेंसों के आवेदनों की जांच कर रही बिमल जालान समिति की बैठक 10 फरवरी को होगी. समिति की अध्यक्षता कर रहे रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर जालान ने कहा, ‘‘हमारी अगली बैठक 10 फरवरी को हो रही है.’’ समिति की अपनी पहली बैठक 1 नवंबर को हुई थी. शुरुआत में 26 इकाइयों ने बैंकिंग क्षेत्र में रुचि दिखायी. टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा सन्स ने पिछले महीने अपना आवेदन वापस ले लिया, जिससे प्रतिस्पर्धा में 25 इकाइयां रह गयीं.
सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में भारतीय डाक एवं आइएफसीआइ के अलावा 1 जुलाई को निजी क्षेत्र के अनिल अंबानी समूह और आदित्य बिड़ला समूह ने अपने आवेदन सौंपे हैं. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रेलिगेयर इंटरप्राइजेज और श्रीराम कैपिटल ने बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.