बेंगलुरू : एम.एस.वेलपारी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के निदेशक (परिचालन) का पद संभाल लिया है. उन्होंने सुनील कुमार की जगह ली. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेलपारी 1985 में प्रबंधन प्रशिक्षु के तौर पर जुड़े थे. वह फिलहाल एलसीए-तेजस विभाग में परियोजना प्रमुख का काम देख रहे थे.
उन्होंने आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. उनके पास विनिर्माण, असेंबली, डिजाइन, उत्पाद समर्थन, ग्राहक समर्थन, स्वदेशीकरण तथा अन्य प्रबंधन कार्यों का अनुभव है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.