नयी दिल्ली : बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों के संगठन आईईईएमए ने शुक्रवार को कहा कि वह ओड़िशा में फणी तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में मदद करेगा. चक्रवात फणी शुक्रवार को ओड़िशा तट से टकराया. इससे भारी बारिश हो रही है और हवा 175 किलोमीटर तक की रफ्तार से चल रही है.
इसे भी देखें : फनी का असर झारखंड पर भी पड़ेगा, रांची में सभी स्कूल बंद, आज ओड़िशा से टकरायेगा फनी
आईईईएमए ने एक बयान में कहा कि इंडियन इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईईईएमए) के सदस्य तूफान प्रभावित ओड़िशा में बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है. एसोसिएशन के सदस्यों ने बयान में कहा कि वे प्राथमिक आधार पर बिजली आपूर्ति और बिजली संबंधी बुनियादी ढांचा बहाल करने को प्रतिबद्ध हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.