21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Index : नये कारोबारी ऑर्डर की वृद्धि से सर्विस सेक्टर की गतिविधियां लगातार नौवें महीने मजबूत

नयी दिल्ली : देश में फरवरी महीने के दौरान सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी देखी गयी. नये कामों के लिए ऑर्डर बढ़ने से सेवा क्षेत्र में मजबूती दर्ज की गयी. इससे उत्पादन एवं रोजगार सृजन में तेजी आयी. मंगलवार को जारी मासिक सर्वे में यह कहा गया. निक्केई इंडिया सेवा व्यापार गतिविधि सूचकांक जनवरी […]

नयी दिल्ली : देश में फरवरी महीने के दौरान सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी देखी गयी. नये कामों के लिए ऑर्डर बढ़ने से सेवा क्षेत्र में मजबूती दर्ज की गयी. इससे उत्पादन एवं रोजगार सृजन में तेजी आयी. मंगलवार को जारी मासिक सर्वे में यह कहा गया. निक्केई इंडिया सेवा व्यापार गतिविधि सूचकांक जनवरी में 52.2 से बढ़कर फरवरी में 52.5 पर पहुंच गया. यह उत्पादन में वृद्धि को बताता है. यह लगातार नौवां महीना है, जब सेवा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) में वृद्धि हुई है. पीएमआई की भाषा में 50 से ऊपर का सूचकांक विस्तार को बताता है, जबकि 50 से नीचे गिरावट को दर्शाता है.

इसे भी देखें : PMI Report : नये कारोबारी ऑर्डर बढ़ने से जुलाई के बाद अक्टूबर में Service Sector ने मचायी धूम

सर्वेक्षण के अनुसार, मांग में वृद्धि के बीच सेवा प्रदाता कंपनियों को बड़े स्तर पर नये कारोबार मिले. सेवा क्षेत्र में नये ऑर्डर में जो वृद्धि हुई है, वह घरेलू स्तर पर है. इसका कारण यह है कि इस दौरान विदेशों में बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी. आईएचएस मार्किट की प्रधान अर्थशास्त्री और रिपोर्ट की लेखिका पालीयानी डी लीमा ने कहा कि नये काम और व्यापार गतिविधियों में तेजी से रोजगार में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जो आठ साल में सबसे बेहतर है.

इस बीच, विनिर्माण तथा सेवा उद्योगों दोनों की तस्वीर बताने वाला मौसमी रूप से समायोजित निक्केई इंडिया समग्र पीएमआई उत्पादन सूचकांक फरवरी में बढ़कर 53.8 पर आ गया, जो इससे पिछले महीने में 53.6 था. यह निजी क्षेत्र में गतिविधियों में तेजी को बताता है. डी लीमा ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि सुदृढ़ हुई है और इसका एक प्रमुख कारण विनिर्माण क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन है, जहां उत्पादन वृद्धि 14 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में नया निर्यात ऑर्डर तेजी से बढ़ा और यह वृद्धि कमजोर वैश्विक मांग तथा व्यापार तनाव के बीच हुई. अन्य उभरते बाजारों को देखा जाये, तो पीएमआई आंकड़ा बताता है कि मार्जिन के हिसाब से भारतीय वस्तुओं का उत्पादन करने वाले उद्योग का प्रदर्शन ब्राजील, रूस और चीन के मुकाबले बेहतर रहा है.

इस बीच, कीमत दबाव हल्का बना हुआ है. सर्वे में शामिल करीब 97 फीसदी लोगों ने कहा कि बिक्री मूल्य में बदलाव का कोई इरादा नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, मुद्रास्फीति दबाव कम होने के संकेत यह बताते हैं कि रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति मामले में नरम रुख अपना सकता है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक दो से चार अप्रैल को होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें