नयी दिल्ली: थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 4.53 प्रतिशत पर रही है जो जुलाई में 5.09 प्रतिशत थी. वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आंकड़ें जारी किये और यह जानकारी साझा की. खुदरा महंगाई के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर (डब्लूपीआई) भी कम हुई है.
अगस्त में खुदरा महंगाई दर 10 माह के निचले स्तर पर पहुंच गयी. अगस्त में खुदरा महंगाई की बात करें तो यह 3.7 फीसदी पर रही है. यह जुलाई के मुकाबले काफी कम है. जुलाई में यह 4.2 फीसदी के स्तर पर थी. दरअसल, अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई कम हुई है. इसका सीधा लाभ खुदरा महंगाई घटने के तौर पर मिला है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.