7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी से मुकाबले के लिए जरूरी है ऊंची आर्थिक वृद्धि, मजबूत नागरिक समूह : जेटली

मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली नेशनिवार को कहा कि देश से गरीबी दूर करने के लिए ऊंची आर्थिक वृद्धि व गतिशील नागरिक समूहों का होना जरूरी है. यहां जमनालाल बजाज पुरस्कार समारोह में जेटली ने कहा, आप गरीबी से कैसे लड़ेंगे? मेरे विचार में गरीबी से लड़ने के लिए पहला तत्व यह है कि समाज […]

मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली नेशनिवार को कहा कि देश से गरीबी दूर करने के लिए ऊंची आर्थिक वृद्धि व गतिशील नागरिक समूहों का होना जरूरी है.

यहां जमनालाल बजाज पुरस्कार समारोह में जेटली ने कहा, आप गरीबी से कैसे लड़ेंगे? मेरे विचार में गरीबी से लड़ने के लिए पहला तत्व यह है कि समाज के पास इससे लड़ने के लिए संसाधन हों.

उन्होंने कहा, आपको वृद्धि के उच्च स्तर की जरूरत है. वृद्धि से संसाधन आते हैं. उच्च वृद्धि लाने वाली नीति बहुत जरूरी है. लेकिन क्या सिर्फ वृद्धि से ही गरीबी मिट जायेगी? जवाब है नहीं.

उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि से तो केवल वे संसाधन ही आयेंगे, जिनकी गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य के लिए जरूरत है. मंत्री ने कहा- आपको गरीबों की दुर्दशा को रेखांकित करने वाले, उनकी आवाज उठाने वाले सक्रिय नागरिक-संगठनों की जरूरत होगी.

मंत्री ने कहा कि इस दिशा में तथा देश को और बेहतर स्थल बनाने के लिए सभी को काम करना होगा. इस अवसर उन्होंने विभिन्न समूहों को पुरस्कार प्रदान किये.

उन्होंने जमनालाल बजाज के स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े काम व योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा कि कुछ उद्योगपतियों के राजनीति में आने के परिणाम मिला-जुला रहा है तथा सरकार व उद्योग के बीच रिश्तों को पारदर्शी बनाये जाने के प्रयास किये जाने चाहिए. कार्यक्रम को उद्योगपति राहुल बजाज ने भी संबोधित किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें