नयी दिल्ली : सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड :एसजीबी: की खरीद दर 2,971 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है. वित्त मंत्रालय ने आज बयान में कहा कि इस दौर में स्वर्ण बॉन्ड के लिए आवेदन 23 से 25 अक्तूबर तक किया जा सकता है. 30 अक्तूबर को निपटान की तिथि पर निर्गम मूल्य 2,971 रुपये प्रति ग्राम होगा.
RBI ने कहा – आधार को बैंक खातों से जोड़ना नहीं है जरूरी…!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

