नयी दिल्ली: पिछले एक साल से दूरसंचार क्षेत्र में सबको मात देने वाली रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताआें के लिए एक बार फिर 399 वाले रिचार्ज पर दिवाली का खास तोहफा लेकर आयी है. कंपनी की आेर से दिये जाने वाले इस दिवाली तोहफे में उसके उपभोक्ताआें को सौ फीसदी कैशबैक का लाभ मिलेगा, जिसे कंपनी की आेर से गुरुवार को बाजार में लाॅन्च किया जायेगा.
कंपनी की आेर से दी गयी जानकारी के अनुसार, उसके उपभोक्ताआें को यह ऑफर 12 से 18 अक्टूबर के दिया जायेगा. जियो का यह ऑफर दीवाली धन धना धन ऑफर माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः रिलायंस जियो ने पेश किये नये प्लान : अब 399 रुपये में 84 जीबी डेटा
बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल उपभोक्ताआें को इस प्लान के तहत कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा, जिसे आप रिचार्ज करवाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं. गुरुवार से शुरू हो रहे इस ऑफर की मियाद दिवाली से एक दिन पूर्व खत्म हो जायेगी.
इस बीच, चार्ज करवाने वाले को 50 रुपये के 8 वाउचर मिलेंगे. इन वाउचर्स का फायदा भविष्य में 309 रुपये का उससे ज्यादा का रिचार्ज या 91 रुपये या उससे ज्यादा का डेटा वाला रिचार्ज कराने पर उठाया जा सकता है.
कहा यह भी जा रहा है कि एक बार में केवल एक ही वाउचर का उपयोग किया जा सकता है और वह भी 15 नवंबर के बाद ही किया जा सकता है. आपने 50 रुपये का वाउचर पाने के बाद भविष्य में 309 रुपये का रिचार्ज किया, तो आपको केवल 259 रुपये का ही भुगतान करना होगा. जिन उपभोक्ताआें की वैलिडिटी बची हुई थी, वे भी इसका प्रयोग कर सकता है.
399 रुपये वाले रिचार्ज का लाभ उन्हें चल रहे रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म होने के बाद मिलेगी. इन ऑफर्स को माई जियो ऐप, जियो वेबसाइट, जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर से भी उपलब्ध कराया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.