नयी दिल्ली :भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नये नोट जारी किये हैं. नये बैंकनोट समय-समय पर जारी किये जा रहे महात्मा गांधी (नयी) सीरीज के ही हैं. इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ने सोशल मीडिया पर भी दी है.
500 रुपये के नये नोट में इनसेट में अंग्रेजी का पहला अक्षर ए (A) अंकित है. अक्षर ए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर नजर आएगा. नोट के पीछे छपाई का वर्ष 2017 लिखा हुआ धारक को नजर आएगा.
नोट के बाकी फीचर की बात करें तो 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद आये नये नोटों की तरह ही यह हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गयी है जिसमें में कहा गया है, ‘इनसेट में ‘A’ लिखे 500 रुपये के बैंकनोट्स जारी…
Issue of ₹ 500 banknotes with inset letter ‘A’https://t.co/z8Pvp2uy79
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 13, 2017
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.