Bihar Politics: बिहार की राजनीति में कभी लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले रामकृपाल यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी की खुशामद करने में लगे हुए हैं और उन्हें पिछलग्गू यादव बनकर रह गए हैं. रामकृपाल यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की जमकर तारीफ की.

विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं राहुल गांधी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. वे विदेशों में जाकर देश की छवि खराब करते हैं, जनता को गुमराह करते हैं और उनकी पार्टी के नेता बिहारियों का अपमान करते हैं. इसके बावजूद तेजस्वी यादव उनके पीछे-पीछे चलते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि स्टालिन और रेड्डी जैसे नेताओं ने बिहारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उन्हें सम्मान देने बिहार लेकर आए. जो लोग बिहार का अपमान करते हैं, उन्हें ये लोग मान-सम्मान देकर और ताकतवर बनाते हैं. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की चापलूसी की सारी सीमाएं पार कर दी हैं, जो उनकी वोटर अधिकार यात्रा में साफ दिखाई दिया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लालू यादव बराबरी की राजनीति करते थे
रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जब कांग्रेस के साथ राजनीति की तो बराबरी के साथ की. उन्होंने कभी कांग्रेस को हावी नहीं होने दिया और न ही कभी झुककर कांग्रेस के चरणों में पगड़ी रखी. लेकिन तेजस्वी यादव ने इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं की और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का हौसला तोड़ने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में लौटेगा. मोदी और नीतीश सरकार ने जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया है. महिलाओं को हर स्तर पर सशक्त बनाया गया, लाखों नौजवानों को नौकरी दी गई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और राजनीति के क्षेत्र में बड़े सुधार किए गए. जनता इन कामों को याद रखेगी और एक बार फिर एनडीए को पूरा समर्थन देगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: 14 सितंबर तक बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

