16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shani Dosh: तेजस्वी यादव पर शनि का प्रकोप, भाई के बाद बहन ने भी तोड़ा नाता, अब खेसारी लाल का छलका दर्द

Shani Dosh: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने खुद को लालू परिवार से अलग कर लिया है, इसके साथ सभी दोष भी अपने ऊपर ले ली है.

Shani Dosh: बिहार विधानसभा चुनाव हारने के बाद तेजस्वी यादव से बहन रोहिणी आचार्या ने नाता तोड़ लिया. बड़े भाई तेज प्रताप यादव पहले से ही अलग थलग है. भाई से बड़ी बहन को अलग होना यह शनि दोष का प्रकोप है. तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महादशा है और राहु की अंतर्दशा चल रही है. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. दूसरे स्थान के शनि राजयोग के हानि पहुंचा रहे हैं. वर्तमान में शनिदेव उल्टी चाल चल रहे हैं, जो तेजस्वी यादव के लिए कष्टकारी हैं.

भाई के बाद अब बहन रोहिणी भी छोड़ी परिवार

मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार को त्याग रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं… रोहिणी आचार्या की ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि लालू परिवार टूट गया है. यह पोस्ट लिखना रोहिण आचार्या के लिए आसान नहीं था. रोहिणी आचार्या ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मेरी परिवार से कोई विवाद नहीं है. यह बात जाकर संजय, रविश और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. वहीं लोग मुझे परिवार से निकाला है. पार्टी की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. घर में संजय, रविश के बारे में कोई बात करेगा तो उसे घर से निकाल दिया जाएगा, आपको बदनाम किया जाएगा और चप्पल से मारा जाएगा.

Also Read: Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव के राजयोग को शनिदेव पहुंचा रहे हानि, नीतीश कुमार की कुंडली में पद-प्रतिष्ठा बरकरार के योग

हार के बाद बोले खेसारी- मैं अपनी करियर को दाव पर लगा दी

भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल भी गंभीर आरोप लगाया है. खेसारी लाल कह रहे है कि अब मेरे पास पांच साल तक कोई कमाई होने वाली नहीं है. मैं अपनी करियर को तेजस्वी यादव के लिए दाव पर लगा दी. यह मेरा जीवन का पहला ऐसा डिसीजन था, जब मुझे एक घंटे में डिसीजन लेना था और ना नहीं बोलना था. मैं मजबूर था.

खेसारी लाल इमोशनल होकर कह दी बड़ी बात

यह मेरा जीवन का पहला ऐसा डिसीजन था, जब मुझे एक घंटे में डिसीजन लेना था और ना नहीं बोलना था. मैं मजबूर था. खेसारी लाल बेहद इमोशनल होकर यह बात कह रहे है. हालांकि कि खेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि पहले भी आपका बेटा था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा. हम गाना गाएंगे, क्योंकि गाने के बिना हम जी नहीं सकता. खेसारी लाल यादव ने वीडियो में जो बात कर रहे है, उसमें कहीं न कहीं तेजस्वी यादव से नाराज है.

Also Read: Rohini Acharya: ‘आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा’, लालू परिवार में घमासान, रोहिणी बोलीं- मेरा कोई नहीं

Also Read: Khesari Lal Yadav: जब छलका खेसारी का दर्द: तेजस्वी के लिए करियर दांव पर लगाया, अब मैं 5 साल कुछ नहीं कमा पाऊंगा

यहां पढ़ें चुनाव से पहले की गयी भविष्यवाणी, जो हुई सच

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा

Also Read: Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु रखेंगे नीतीश कुमार का ख्याल, जन्म कुंडली में बन रहे हैं 2005 जैसे योग

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel