Shani Dosh: बिहार विधानसभा चुनाव हारने के बाद तेजस्वी यादव से बहन रोहिणी आचार्या ने नाता तोड़ लिया. बड़े भाई तेज प्रताप यादव पहले से ही अलग थलग है. भाई से बड़ी बहन को अलग होना यह शनि दोष का प्रकोप है. तेजस्वी यादव की कुंडली में बुध की महादशा है और राहु की अंतर्दशा चल रही है. शनि की साढ़ेसाती का तीसरा और अंतिम चरण कुंभ राशि पर चल रहा है. दूसरे स्थान के शनि राजयोग के हानि पहुंचा रहे हैं. वर्तमान में शनिदेव उल्टी चाल चल रहे हैं, जो तेजस्वी यादव के लिए कष्टकारी हैं.
भाई के बाद अब बहन रोहिणी भी छोड़ी परिवार
मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार को त्याग रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं… रोहिणी आचार्या की ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि लालू परिवार टूट गया है. यह पोस्ट लिखना रोहिण आचार्या के लिए आसान नहीं था. रोहिणी आचार्या ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मेरी परिवार से कोई विवाद नहीं है. यह बात जाकर संजय, रविश और तेजस्वी यादव से पूछिए. मेरा कोई परिवार नहीं है. वहीं लोग मुझे परिवार से निकाला है. पार्टी की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. घर में संजय, रविश के बारे में कोई बात करेगा तो उसे घर से निकाल दिया जाएगा, आपको बदनाम किया जाएगा और चप्पल से मारा जाएगा.
हार के बाद बोले खेसारी- मैं अपनी करियर को दाव पर लगा दी
भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल भी गंभीर आरोप लगाया है. खेसारी लाल कह रहे है कि अब मेरे पास पांच साल तक कोई कमाई होने वाली नहीं है. मैं अपनी करियर को तेजस्वी यादव के लिए दाव पर लगा दी. यह मेरा जीवन का पहला ऐसा डिसीजन था, जब मुझे एक घंटे में डिसीजन लेना था और ना नहीं बोलना था. मैं मजबूर था.
खेसारी लाल इमोशनल होकर कह दी बड़ी बात
यह मेरा जीवन का पहला ऐसा डिसीजन था, जब मुझे एक घंटे में डिसीजन लेना था और ना नहीं बोलना था. मैं मजबूर था. खेसारी लाल बेहद इमोशनल होकर यह बात कह रहे है. हालांकि कि खेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता को धन्यवाद दिया है और कहा है कि पहले भी आपका बेटा था, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा. हम गाना गाएंगे, क्योंकि गाने के बिना हम जी नहीं सकता. खेसारी लाल यादव ने वीडियो में जो बात कर रहे है, उसमें कहीं न कहीं तेजस्वी यादव से नाराज है.

